Sunday, May 19, 2024
HomeTrending Nowपूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी को प्रदेश कार्यकारणी का सदस्य नियुक्त

पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी को प्रदेश कार्यकारणी का सदस्य नियुक्त

हरिद्वार( कुलभूषण ) उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा हरिद्वार से श्रमिक नेता मुरली मनोहर और पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी को प्रदेश कार्यकारणी का सदस्य नियुक्त करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया॥
स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रमिक नेता अशोक टंडन और वरिष्ठ नेता इरफान अंसारी ने कहा कि आज कांग्रेस ने इन द्वय नेताओं को प्रदेश कार्यकारणी में नियुक्त करके हरिद्वार में सुप्त पड़ी कांग्रेस में जान फूंकने का काम किया है इससे कांग्रेस बीजेपी से जुझारू तरीके से सड़क पर लडने में सक्षम होगी उन्होंने कहा कि मुरली मनोहर पिछले 50 साल संघर्ष करते आ रहें है चाहे कर्मचारियों की लड़ाई हो या राजनीतिक लड़ाई हो हर जगह मुरली मनोहर जनता की आवाज उठाने का काम करते है ऐसे जुझारू और जन नेता को प्रदेश कार्यकारणी में नियुक्त करने से काग्रेंस मजबूत होगी! पार्षद इसरार सलमानी और श्रमिक नेता सुरेन्द्र तेश्वर ने दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज कांग्रेस में जान फूकने की जरूरत है जिस तरह आज राहुल गांधी कन्या कुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा कर भारत को जोड़ने का काम कर रहे है उसी तरह उत्तराखण्ड में कांग्रेस को बीजेपी से लड़ने के लिए मजबूत करने की जरूरत है आज बदलाव की जरूरत है ताकि कांग्रेस में जान फूंकने का काम कर सकें इसी के तहत मुरली मनोहर और सतपाल ब्रहमचारी को मनोनीत करने से हरिद्वार में काग्रेंस मजबूत होगी ! पार्षद राजीव भार्गव और उदयवीर चौहान ने कांग्रेस ने इन दोनों नेताओं को प्रदेश कार्यकारणी में मनोनीत कर हरिद्वार की जनता को लडने के लिए आवाज देने का काम किया है आज जिस तरह देश में दिन प्रति दिन बेरोजगारी, महंगाई, गैस, पेट्रोल के दाम बड़ रहे है उससे आम आदमी त्राहि त्राहि कर रहा है इस आम आदमी की लड़ाई को आज लड़ने की जरूरत है मुरली मनोहर पिछले 40 साल से ट्रेंड यूनियन में मजदूरों की लड़ाई लडते आ रहें है प्रदेश कार्यकारणी में मुरली मनोहर की नियुक्ति से मजदूरों की आवाज उठाने में मजबूती मिलेगी, वही सतपाल ब्रहमचारी कांग्रेस की ओर से नगर पालिका चैयरमेन रह चुके है जिससे उनकी जन जन में पहचान है उनके मनोनीत होने से कांग्रेस की आम जनता को जोड़ने में मजबूती मिलेगी! सभा की अध्यक्षता सुभाष घई की और संचालन अमन गर्ग ने किया॥ स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सोम त्यागी, देवाशीष भट्टाचार्य, पार्षद मेहरबान खान,जफर अब्बासी,अनुज सिंह, पार्षद प्रतिनिधि शाहबुद्दीन अंसारी, सद्दीक गाड़ा, तहसीन अंसारी, पुनीत कुमार, रिषभ वशिष्ठ, राजेन्द्र चुटैला, राजेन्द्र श्रमिक, नरेश चनयाना, राजू हवलदार,वरूण बालियान, दीपक जखमोला, तरूण व्यास, नितिन तेश्वर, तुषार कपिल, सुनील कुमार,अनिल भास्कर,विमल साटू,शुभम जोशी, बलराम गिरि कड़क,मनीष गुप्ता, महेश दास, शर्मा,नितिन यादव, प्रदीप त्यागी, अशोक गुप्ता,दीपक कोरी,जगदीप असवाल, मोहित त्यागी, जे पी, सत्यम शर्मा, नकुल माहेश्वरी, सोनू शर्मा, प्रवीण कुमार, संजय वाल्मीकि, अनिल कुमार, हरीश सेठी, अर्जुन कश्यप आदि साथियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया॥

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments