Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowपूर्व सीएम हरीश रावत ने महंगाई को लेकर रानीपुर मोड़ से शंकर...

पूर्व सीएम हरीश रावत ने महंगाई को लेकर रानीपुर मोड़ से शंकर आश्रम तक निकाली पदयात्रा

हरिद्वार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज मंगलवार को हरिद्वार के टिबड़ी स्थित अंबेडकर पार्क में सफाई अभियान कार्यक्रम में भाग लिया। यहां सफाई अभियान में शामिल होने के बाद उन्होंने बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर रानीपुर मोड़ से शंकर आश्रम तक पदयात्रा निकाली,

इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम तो जानना चाहते हैं कि नड्डा उत्तराखंड में दौरा करके क्या करते हैं। वे यहीं पर अड्डा बना कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस अब भाजपा को हराकर ही दम लेगी। प्रदेश की जनता अब भाजपा की करनी और कथनी को समझ चुकी है। इसलिए चाहे नड्डा आएं या कोई भी भाजपा का नेता, उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बननी तय है |

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य में डबल इंजन स्टार्ट नहीं हो रहा है। जिससे प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं। कांग्रेस 135 साल पुराना राजनीतिक दल है। कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई के अलावा देश के विकास में योगदान दिया। इसके साथ जुड़कर आप अपना रिश्ता बना रहे है। कहा कि जिन लोगों को उन्होने कांग्रेस का सदस्य बनाया है। वह कभी भी अपनी सदस्यता पर्ची दिखाकर मुझसे मिल सकते है और फोन पर बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के उन्नयन के लिए उल्लेखनीय काम किया। भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर सर्वभौम पोषणहार योजना लाई जाएगी। एक परिवार को दो पेंशन का प्रावधान किया जाएगा। गैस सिलिंडर में दो सौ रुपये की सब्सिडी और बिजली की सौ यूनिट मुफ्त देने का काम किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments