Friday, March 29, 2024
HomeStatesUttarakhandखाद्य सुरक्षा योजना-अब तक 233 राशन कार्ड हुये जमा

खाद्य सुरक्षा योजना-अब तक 233 राशन कार्ड हुये जमा

रुद्रप्रयाग- सरकार के निर्देशानुसार पूर्ती विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र व अपात्र राशनकार्ड जमा करने की जैसे जैसे समय सीमा नजदीक आ रही है वैसे वैसै उपभोक्ताओं द्वारा कार्ड जमा करने का शिलशिला बढ़ता जा रहा है। अब तक जनपद में कुल 233 उपभोक्ताओं द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड जमा करवाये गये है।
अब तक जनपद में उपभोक्ताओं द्वारा 233 राशन कार्ड 904 यूनिट जमा करवाये गये है। जिसमें अंन्तोदय श्रेणी के 33 गुलाबी कार्ड 177 यूनिट ,प्राथमिक परिवार के 140 सफेद कार्ड 611 यूनिट, राज्य योजना एपीएल के 60 कार्ड 176 यूनिट पूर्ति कार्यालय मे उपभोक्ताओं द्वारा जमा किये जा चुके है।
जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल ने जानकारी देते हुये बताया कि अब तक कुल 904 यूनिटों के साथ भिन्न भिन्न श्रेणी के 233 कार्ड उपभोक्ताओं द्वारा जमा किये जा चुके है। तय समय सीमा के बाद पहली जून से गठित टीमों द्वारा घर घर जाकर पात्र व अपात्र कार्ड धारकों का सत्यापन का कार्य किया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments