Monday, May 6, 2024
HomeStatesUttarakhandकंपकंपाती ठंड में ग्रामीणों ने एनएच-121 किया जाम, सुबह चार बजे से...

कंपकंपाती ठंड में ग्रामीणों ने एनएच-121 किया जाम, सुबह चार बजे से धरने बैठी महिलायें

पौड़ी, जनपद के बीरोंखाल प्रखंड के अंतर्गत फरसाड़ी-गडकोट-सत्या नगर मोटर मार्ग के विस्तारीकरण और डामरीकरण की मांग को लेकर छह गांवों के ग्रामीणों ने सुबह चार बजे से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-121 पर चक्का जाम कर दिया है। सोमवार कंपकंपाती ठंड के बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं सड़क के विस्तारीकरण वह डामरीकरण की मांग को लेकर पंचपुरी पुल में धरने पर बैठ गई हैं | क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि फरसाड़ी से सत्यानगर तक करीब दो दशक पहले सड़क स्वीकृत हुई थी। इसमें से आज तक मात्र गढ़कोट तक ही सड़क बनाई गई है, जबकि गडकोट से सत्यानगर तक तीन किलोमीटर सड़क अभी नहीं बनी है और फरसाड़ी से गढ़कोट तक बनाई गई सड़क पर डामरीकरण भी नहीं किया गया है।

क्षेत्रीय जनता की मांग पर क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने डामरीकरण का आश्वासन तो दिया, लेकिन महज 600 मीटर डामरीकरण के बाद कार्य रोक दिया गया। कहा कि जब तक गडकोट से सत्या नगर के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होता व फरसाड़ी और गड़कोट के बीच सड़क में डामरीकरण कार्य शुरू नहीं होता ग्रामीण आंदोलन जारी रखेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments