Wednesday, May 8, 2024
HomeTrending Nowशाही स्नान के चलते 11 से 14 अप्रैल तक पर कोई हरिद्वार...

शाही स्नान के चलते 11 से 14 अप्रैल तक पर कोई हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी कोई भी ट्रेन

हरिद्वार, महाकुंभ के शाही स्नान के चलते ट्रेनों को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। फैसला यह है कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 11 से 14 अप्रैल तक पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकेगी। इस दौरान सभी ट्रेनों का ठहराव ज्वालापुर, रुडक़ी और लक्सर स्टेशन पर होगा, जहां से यात्रियों को बस के जरिए मेले में पहुंचाया जाएगा। कुंभ में शाही स्नान 12 से 14 अप्रैल के बीच होगा। महाकुंभ का पहला शाही स्नान 11 मार्च को हो चुका है, जबकि, दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल को चैत्र अमावस्या और सोमवती अमावस्या को होगा. वहीं, 14 अप्रैल को मेष संक्रांति पर शाही स्नान होगा। शाही स्नान के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

हरिद्वार कुंभ मेले में विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज 500 बसें चलाएगा। इसका आदेश परिवहन निगम को मिल चुका है। सभी फिट बसों को कुंभ के लिए तैयार किया जा रहा है। यह बसें आठ से 15 अप्रैल के बीच होने वाले शाही स्नान में लगाई जाएंगी। कुंभ मेले की विधिवत शुरुआत बृहस्पतिवार से हो गई। इधर परिवहन निगम को भी आठ से 15 अप्रैल के बीच होने वाले शाही स्नान के लिए बसें उपलब्ध कराने का आदेश प्राप्त हो चुका है। आदेश के तहत, आठ अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच रोडवेज की 500 बसें कुंभ मेला क्षेत्र से विभिन्न राज्यों के लिए चलाई जाएंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments