Thursday, April 18, 2024
HomeTrending Nowजिलाधिकारी ने प्रचार-प्रसार एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिलाधिकारी ने प्रचार-प्रसार एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पौड़ी, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने विकास भवन परिसर से कोविड-19 वैक्सीनेशन जन जागरूकता के लिए प्रचार-प्र्रसार एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि वल्र्ड विजन संस्था की ओर से कोविड रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार के लिए आम जनमानस को जागरूक करने तथा कोविड-19 से बचाव की जानकारी एलईडी वाहन के माध्यम से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वल्र्ड विजन संस्था द्वारा कोविड-19 जन-जागरूकता के लिए बेहतर पहल की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि वल्र्ड विजन संस्था द्वारा मोबाइल वेन में स्क्रीन लगाकर पौड़ी व पाबौ विकासखंड के विभिन्न स्थानों में पहुंचकर लोगों को कोविड रोकथाम हेतु जागरूक किया जायेगा, जिससे आम जनमानस कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षित रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि वल्र्ड विजन संस्था ने मोबाइल वाहन की 13 दिनों का कार्यक्रम अवगत कराया है, जिससे वह 13 दिनों में यह कार्यक्रम मुख्य बाजार, विद्यालय सहित अन्य स्थानों में आम जनमानस को कोविड से बचाव के लिए जागरूक करेंगे। इससे पौड़ी, पाबौ के अलावा अन्य विकासखंडों को भी लाभ मिलेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में ऐसे प्रचार वाहन के माध्यम से जिला प्रशासन भी कोविड रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार करेगा। आगे भी वल्र्ड विजन संस्था प्रशासन के साथ ऐसे ही कार्य करते रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, वर्ड विजन के मैनेजर राजू जेम्स, विनय पहाड़ी, आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments