Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowप्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना को लेकर जिलाधिकारी ने की अधिकारियों के साथ...

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना को लेकर जिलाधिकारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

हरिद्वार 14 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा) जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर ने कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य 50 प्रतिशत से अधिक अनु0जाति जनसंख्या वाले चयनित गांवों का एकीकृत विकास सुनिश्चित करना है। जिलाधिकारी कोे अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत कुल 53 गांवों का चयन किया गया है, जिनमें से इसके प्रथम चरण में 10, द्वितीय चरण में 10 तथा तृतीय चरण  में 33 गांव शामिल किये गये हैं। 10 गांवों में से छह गांवों की विस्तृत कार्य योजना तैयार कर भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रथम व द्वितीय चरण के कुल 20 गांवों की विस्तृत कार्य योजना तैयार कर स्वीकृति के पश्चात भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। शेष 33 गांवों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी भी यथाशीघ्र कार्य योजना तैयार करें ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 झा, उद्यान एवं समाज कल्याण अधिकारी, नरेन्द्र यादव, जिला विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, कृषि अधिकारी, डी0एल0ओ0, खण्ड विकास अधिकारी, नारसन तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments