Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowविभिन आपदाओ मे उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जन मंच की भुमिका पर बैठक

विभिन आपदाओ मे उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जन मंच की भुमिका पर बैठक

कोविड 19 के दौरान किये कार्यो के अनुभव को साझा करने के लिये आज रेड्क्रोस भवन उत्तरकाशी मे स्वैछिक संगठनो व कार्यकर्ताओ के साझा मंच उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जन मंच की बैठक आयोजित की गई । बैठक मे कोविड 19 के दौरान किये गये कार्य के अनुभव को सभी सदस्यों द्वारा साझा किये गये। मंच के द्वारा किये गये विभिन्न नवचारी कार्य मे शामिल विभिन्न स्वैछिक संगठनो व कार्य कर्ताओ को शुभकामनाये व धन्यवाद दिया गया।
#कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये मंच के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद सेमवाल सेमवाल ने मंच के उदेश्य व मंच के द्वारा किये गये कार्य की विस्तार से जानकारी दी साथ ही भविष्य मे भी मिल कर कार्य करने की बात कही।
#बैठक मे मंच के संरक्षक श्री कमलेश गुरुरानी ने मार्गदर्शन उद्भोद्न मे मंच के पंजीकरण, वर्षभर के कार्यक्रम का प्लान तैयार करने की बात कही।
#मंच के महासचिव संदीप उनियाल ने कहा की मंच के सहयोग से ही हमने कोविड 19 के दौरान प्रभावीतो की हर सम्भव मदद कर पाये ।
#मंच के उपाध्यक्ष श्री अजय पंवार ने कहा की मंच की वार्षिक बैठक विधिवत तरीके से होनी चाहिये।
#श्री मंगल पंवार ने कहा की मंच मे गावँ स्तर से प्रतिभाग बढाने को प्रयास किये जाने चाहए।
#डा0 शभू नौटियाल ने कहा की मंच का फेसबुक पेज बना कर हर गतिविधि की अपडेट की आवशयकता है।
#बैठक मे रेड्क्राश के माधव जोशी, हिमला बहन, शन्ति परमार, कल्पना ठाकुर, राखी राणा, रमेश चमोली, शुभम पंवार ,नरेश बिजल्वाण, गंगा बहुगुणा, पृथवी राणा , राधेश्याम भट्ट कोविड 19 लाक डाऊन के दौरान किये गये कार्य के अनुभव साझा किये।

बैठक मे निम्न प्रस्ताव पारित किये गये-
#वर्ष भर का प्लान
#मंच की कार्यकारणि को विस्तार।
# सदस्यता शुल्क
#फ़ेसबुक पेज बनाने
#दिसम्बर मे वार्षिक अधिवेशन
#मंच से जुडे लोगो का समान

द्वारिका प्रसाद सेमवाल
उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जन मंच

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments