Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowसहायक परिवहन अधिकारी के निर्देशन में चलाया डेंगू को लेकर जनजागरण अभियान

सहायक परिवहन अधिकारी के निर्देशन में चलाया डेंगू को लेकर जनजागरण अभियान

हरिद्वार 14 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा) जिलाधिकारी सी0 रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत डे आॅफिसर मनीष तिवारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, हरिद्वार मनीष तिवारी के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के सभी समस्त आवासीय क्षेत्रों, कबाड़ की दुकानों, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसियों, कार्यालयों तथा इन स्थानों पर रखे गये फ्रिज, कूलर, गमलों, ट्यूब-टायर, अन्य अनावश्यक वस्तुओं आदि में विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुये,

खासकर डेंगू पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियों के निवास स्थलों में, जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से जन-जागरूकता सहित छिड़काव का अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया गया, सम्भागीय परिवहन कार्यालय, हरिद्वार के समस्त कार्मिकों की विशेष भूमिका रही।

वृहद कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों में छिड़काव, लार्वा नष्ट करना तथा प्रचार प्रसार का कार्य किया गया। जिन-जिन स्थानों पर छिड़काव तथा लार्वा नष्ट करने की सघन कार्रवाई की गयी, उनमें से प्रमुख रोशनाबाद स्थित एआरटीओ कार्यालय, भिक्षुक गृह, बाल सुधार गृह, बस स्टैण्ड हरिद्वार, आॅटो यूनियन हरिद्वार, रूड़की, लक्सर, सुलतानपुर, बहादराबाद, बहादराबाद काॅलोनी अलीपुर, बहादराबाद, वार्ड नम्बर-15 एवं 16 रूड़की नगर निगम, आदि स्थलों में जनजागरण व लार्वा नष्ट करने व कीटनाशक छिड़काव का कार्य किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments