नई दिल्ली, प्रेट्र। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगभग हर दूसरे दिन हो रही बढ़ोतरी के चलते देश में पहली बार डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल का दाम 27 पैसे और डीजल का 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया। इससे राजस्थान के श्रीगंगानगर में डीजल का भाव 100.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
राजस्थान में पेट्रोल 107.22 रुपये प्रति लीटर
भारत-पाकिस्तान सीमा के निकटवर्ती इस जिले में पेट्रोल सबसे पहले 100 रुपये के ऊपर गया था, जहां यह शनिवार को 107.22 रुपये प्रति लीटर का हो गया। श्रीगंगानगर में प्रीमियम पेट्रोल 110.50 रुपये और प्रीमियम डीजल 103.72 रुपये प्रति लीटर का बिक रहा है।
कर्नाटक छठा राज्य जहां पेट्रोल 100 के पार
शनिवार की बढ़ेातरी के बाद कर्नाटक छठा राज्य बन गया जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गया है। इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में यह 100 रुपये के ऊपर पहुंच चुका है। इन राज्यों के अलावा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक के भाव पर बिक रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल 96.12 रुपये और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड पर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 96.12 रुपये और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड पर था। मुंबई में पेट्रोल शनिवार को 102.30 रुपये प्रति लीटर का बिक रहा था। मेट्रो शहरों में मुंबई पहला था जहां 29 मई को पेट्रोल 100 रुपये के पार गया था।
करों व उपकरों से राज्यों के भाव में अंतर
उल्लेखनीय है कि राज्यों में अलग-अलग स्थानीय करों और उपकरों (सेस) की वजह से पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर आता है।
Recent Comments