Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowमौसम विभाग ने किया अलर्ट, इस बार 15 से 20 जून तक...

मौसम विभाग ने किया अलर्ट, इस बार 15 से 20 जून तक मानसून पहुँचेगा उत्तराखंड़

देहरादून, उत्तराखंड में प्री मानसून का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है जिसके चलते कुमाऊं एवं गढ़वाल क्षेत्र में दैवी आपदा का भी प्रकोप हुआ है वही अब  राज्य   में  बारिश   का  सिलसिला और तेज हो गया है   पिछले कुछ दिनों की उमस और चिलचिलाती गर्मी के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट  बदली है। बारिश और तेज आंधी के  कारण    लोगों  को  दिक्कतों  का   सामना   करना पड़ा।

मौसम विभाग की  मानें तो  राज्य में मानसून करीब एक सप्ताह पहले आ सकता है। आमतौर पर राज्य में मानसून 20 जून तक दस्तक देता सकता है, लेकिन इस बार 15 जून तक भी दस्तक दे सकता  है,   शनिवार को कुमाऊं मंडल के  पिथौरागढ़,    नैनीताल  बागेश्वर, नैनीताल, चम्पावत तथा गढ़वाल मंडल में पौड़ी, रुद्रप्रयाग में  भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम   विभाग ने कहा  है   कि  15  से  20   जून  के  बीच  मानसून   के  उत्तराखंड पहुंचने का अनुमान है।मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल  के    अनुसार, 16  जून तक मौसम इसी तरह रहने का अनुमान है।

मौसम   विशेषज्ञों    के   अनुसार,   इस   बार    मानसून  उत्तराखंड     में    अनुमानित    समय    से    कुछ     पहले पहुंचेगा।  पहले  की  रिपोर्ट  में  22    से  27  जून   के बीच राज्य  में मानसून आने की बात कही जा   रही  थी।    मौसम     विभाग     के    पूर्वानुमान    के    अनुसार शनिवार   को   हरिद्वार,   अल्मोड़ा,   ऊधमसिंहनगर,  टिहरी    में    भारी    बारिश    हो    सकती    है।    जबकि,  भूस्खलन  और  नदी-नालों  में  उफान  की  चेतावनी  भी जारी की गई है।

पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, दून, नैनीताल और चंपावत   के   लिए   ऑरेंज   अलर्ट   रविवार   को     भी  रहेगा। 14 और 15 जून को पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत जैसे पहाड़ी जिलों में भारी बारिश, मैदानी क्षेत्रों में  40 किमी  की रफ्तार से  तेज हवाएं  चलने  का    येलो     अलर्ट     जारी    किया     गया     है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments