Tuesday, April 16, 2024
HomeStatesUttarakhandपुलिस भर्ती सहित राज्य सरकार की सेवाओं में 4 प्रतिशत खेल कोटा...

पुलिस भर्ती सहित राज्य सरकार की सेवाओं में 4 प्रतिशत खेल कोटा निर्धारित किये जाने की मांग

उत्तराखंड पुलिस विभाग में होने जा रही बम्पर भर्ती में खिलाड़ियों के लिये कोई कोटा निर्धारित नहीं किये जाने से खेल संघ एवं खिलाड़ी नाराज है और इस बारे में मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र प्रेषित कर खेल संघों ने खेल कोटा निर्धारित किये जाने की मांग की है ।
इस बारे में सोमवार को खेल संघों की एक आपात बैठक राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं बेसबॉल संघ के सचिव डी एम लखेड़ा की अध्यक्षता में बुलाई गई जिसमें सभी संघो के पदाधिकारियों ने सरकार से राज्य की सेवाओं में पूर्व की भांति 4 प्रतिशत कोटा दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की , सभी वक्ताओं ने कहा वर्तमान में पुलिस विभाग में हो रही 1521 आरक्षी एवं 197 उपनिरीक्षक के पदों में खेल कोटा दिया जाना चाहिये ,उल्लेखनीय है पुलिस विभाग में 2011 में खेल कोटे के तहत खिलाड़ियों की भर्ती की गई थी जिसके परिणाम स्वरूप उत्तराखंड पुलिस ने कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर उत्तराखंड को गौरान्वित किया है ।
पवेलियन मैदान में खेल संघों की आयोजित बैठक में सरकार से पुलिस भर्ती विज्ञप्ति प्रकाशन से पूर्व खेल कोटा दिए जाने के लिये संघर्ष का भी एलान किया गया और राज्य में सरकारी सेवाओं में खेल कोटा रखे जाने के लिये शीघ्र ही प्रदेश स्तर पर अभियान चलाने के लिये आगामी बैठक में निर्णय लिया जाएगा ।
खेल संघों की बैठक में उत्तराखंड क्रिकेट संघ से पी सी वर्मा , कुमार थापा ,हैंडबॉल संघ के एल पी सुंदरियाल, एथलेटिक्स संघ से के जे एस कल्सी , रोलर स्केटिंग से यति गुप्ता, बेसबॉल संघ से डी पी सिंह ,वालीबाल से सेवा सिंह मठारू,डीडीएसए रामप्रसाद, गुरचरण सिंह ,राकेश उपाध्याय, निर्मल कुमार, पिक्कल बाल से अमित कुमार , बाक्सिंग से बी एस रावत,फुटबॉल संघ से उस्मान खान, देवेंद्र बिष्ट एवं डॉ जितेंद्र सचान आदि लोगों ने शिरकत की ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments