Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून : अब सभी वार्डों में होगा डोर-टू-डोर कूड़ा उठान, नगर निगम...

देहरादून : अब सभी वार्डों में होगा डोर-टू-डोर कूड़ा उठान, नगर निगम ने 15 नए वार्डों में भी शुरू कराई सेवा

देहरादून, नगर निगम देहरादून के समस्त वार्ड डोर-टू-डोर कूड़ा उठान सुविधा से जुड़ गए। पिछले साल तक केवल 70 वार्डों से कूड़ा उठान हो रहा था, जबकि बाकी 30 वार्ड के लिए दो नई कंपनियों का चयन किया गया। इनमें आधे वार्ड में पिछले हफ्ते कूड़ा उठान शुरू हुआ था, जबकि आधे 15 वार्ड में नगर निगम ने अब यह कार्य शुरू कराया। सोमवार को महापौर सुनील उनियाल गामा ने कूड़ा उठान वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सुविधा के लिए ग्रामीणों को प्रति घर पचास रुपये प्रति माह शुल्क देना होगा।

ढाई साल पहले शहरी क्षेत्र में शामिल की गईं 72 ग्राम सभाओं के लगभग चार लाख ग्रामीणों को शत फीसद कूड़ा उठान सुविधा मिल ही गई। मूलभूत सुविधाओं से वंचित ये ग्रामीण अब स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ गए हैं। सोमवार को तुनवाला में आयोजित कार्यक्रम में महापौर सुनील उनियाल गामा एवं निगम अधिकारियों ने कूड़ा उठान सेवा शुरू कराई। यहां निगम द्वारा 15 वार्डों की जिम्मेदारी भार्गव कंपनी को दी गई है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद महापौर गामा ने कहा कि नवंबर-2018 में दून निगम की सत्ता में आने के बाद उन्होंने ये दावा किया था कि दो साल में शहर के सभी नए वार्डों में सफाई व स्ट्रीट लाइट की सुविधा पहुंचा देंगे। उसी वादे के तहत दोनों कार्य शुरू हो चुके हैं। नए वार्डों में 46 हजार नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं और अब हर वार्ड में कूड़ा उठान भी शुरू हो गया।

महापौर ने जनता से अनुरोध किया कि वह प्राथमिक स्तर पर ही गीले व सूखे को अलग कर कूड़ा वाहन में डालें। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उत्कृष्ट रैंकिंग एवं दून शहर को उच्च स्थान दिलाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कैलाश जोशी समेत पार्षद पूजा नेगी, कविंद्र सेमवाल, सुमित पुंडीर और भार्गव कंपनी के एमडी दीपक भार्गव भी मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments