Saturday, May 4, 2024
HomeTrending Nowअनलॉक 5 के बाद केदारनाथ में उमड़ने लगी तीर्थ यात्रियों की भीड़

अनलॉक 5 के बाद केदारनाथ में उमड़ने लगी तीर्थ यात्रियों की भीड़

 (देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- वैश्विक महामारी कोविड19 के चलते लॉकडाऊन के कारण थम सी चुकी केदारनाथ यात्रा अनलॉक 5 के बाद एकाएक बड़ने लगी है। पिछले दो दिनों से केदारघाटी श्रद्धालुओं से गुलजार है। हजारों श्रद्धालुओं ने इस बीच बाबा केदार के दर्शन कर पूण्य अर्जित कर चुके है।
बतादें कि करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के केन्द्र बाबा केदारनाथ के कपाट तय तिथि पर सादगी पूर्ण ढंग से अप्रैल माह में खोल दिये गये थे । तब देश में जारी लॉकडाऊन के कारण पट खुलने की प्रक्रिया पंरपराओं के निर्वहन तक ही सिमटकर रह गयी थी। कोविड नियमो की पांबदियो के चलते गिने चुने श्रद्धालु ही केदारनाथ पहुंच रहे थे ।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आकड़ो के अनुशार 12 जून से 2 अक्टूबर तक कुल 11458 श्रद्धालु ही केदार धाम पहुंचे लेकिन अनलॉक 5 के बाद कोविड नियमो मे मिली छूट के बाद दो दिन में ये संख्या बड़कर 16781 हो गयी। दो दिनो में 5323 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे है।
वहीँ देवास्थानम बोर्ड से मिली जानकारी के अनुशार पिछले दो दिन में केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से प्रतिदिन तय की गई पंजीकरण संख्या से ज्यादा तीर्थयात्री पंजीकरण करा रहे हैं।

चारधाम यात्रा में बाहर से आने वाले यात्रियों को कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट और क्वारंटीन होने की शर्त से छूट देने के बाद पंजीकरण कराने वालों की संख्या बढ़ गई है। अभी तक देवस्थानम बोर्ड ने बदरीनाथ के लिए 1200, केदारनाथ के लिए 800, गंगोत्री के लिए 600 और यमुनोत्री में दर्शन के लिए प्रतिदिन 450 तीर्थयात्रियों की संख्या निर्धारित की हुई है। परन्तु अब तय संख्या से अधिक लोग पंजीकरण करवा रहे है।

राज्य में कोविड महामारी के कारण सरकार ने एक जुलाई से प्रदेश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोली थी। इसके बाद 25 जुलाई से प्रदेश के बाहर के तीर्थ यात्रियों के लिए सशर्त यात्रा खोली गई थी। अब देवस्थानम् बोर्ड ने बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड निगेटिव जांच रिपोर्ट और क्वांरटीन में छूट दी है। जिससे यात्रा में आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है। कल तक कुल 16781 यात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments