Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Nowकोरोना योद्धाओं को पार्षद सुखबीर बुटोला ने कोरोनिल किट, मास्क च्यवनप्राश देकर...

कोरोना योद्धाओं को पार्षद सुखबीर बुटोला ने कोरोनिल किट, मास्क च्यवनप्राश देकर किया प्रोत्साहित

देहरादून, जनपद के वार्ड 91 चन्द्रबनी में कोरोना काल की विकट घड़ी में स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकत्रियों, स्वच्छता कर्मियों व सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं व विपरीत परिस्थियों में कार्य करने वाले भाजपा के 50 कार्यकत्ताओं को क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला कोरोनिल किट, मास्क च्यवनप्राश आदि का वितरण कर प्रोत्साहित किया |

इसके साथ साथ पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने कोरोना जैसी इस वैश्विक महामारी में क्षेत्र के हित के लिए साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य करवा रहे हैं । वह सफाई कर्मियों के साथ-साथ क्षेत्र में जाकर साफ सफाई का विशेष ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि चंद्रबनी शमशान घाट के आसपास गंदगी ना फैलाएं जिससे क्षेत्र का वातावरण भी दूषित होता जा रहा है । बता दें कि चंद्रबनी शमशान घाट में कई पीपी किटें व मृत लोगों के कपड़े तथा अन्य सामान पड़ा हुआ है जो स्थानीय लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिये हानिकारक है|

पार्षद सुखवीर सिंह बुटोला ने बताया कि वैश्विक महामारी के कारण क्षेत्र में भी कई लोगों की जानें चली गई। हमें सतर्क रहना होगा और नियमों का पालन करना होगा ताकि सब कुछ जल्द से जल्द ठीक हो सके। पार्षद की इस सार्थक पहल में उनके बेटे ने अपनी पहली सेलरी सहयोग स्वरूप दान दी | उत्कृष्ठ कार्य करने पर स्वास्थ्य स्वच्छता कर्मियों, मीडिया बन्धुओं व पुलिस प्रशासन व जन सहयोग में लगे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया | इस अवसर पर ए.एन.एम शोभा यादव, राधा गुप्ता, वंदना देवी, रोशनी देवी, माधुरी, पुष्पा भण्डारी, शान्ति रावत, अनिल ढकाल, विलोचन प्रसाद, साजन रावत, जगदीश खडूड़ी, राधेश्याम कश्यप, मनोज पंत, नरेन्द्र कश्यप, तनवीर अहमद, मनोनिता राणा, राजेन्द्र, सोनू, दुर्गेश, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे |

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments