Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowकोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ नये 515 कोरोना संक्रमित मिले, देहरादून में 171...

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ नये 515 कोरोना संक्रमित मिले, देहरादून में 171 तो नैनीताल में 56, आज 13 मरीजों की हुई मौत

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है, पिछले कई दिनों से आ रही रिपोर्ट में बढ़ने के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजों की आज लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है जिसमें राज्य में 515 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि। और 13 मरीजों की मौत हुई है। जबकि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 79656 पहुँच चुका है | प्रदेश में अभी तक 71966 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं।

राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट पहुंचा 90.35 प्रतिशत और मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 5456 एक्टिव केस हैं | राज्य में अभी तक 1320 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मौत हो चुकी है ।

राज्य में अभी तक 1385201 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव और 17634 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जबकि आज 10671 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।

आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 14714 सैम्पल।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ों पर एक नजर…

देहरादून – 171
नैनीताल – 56
पौड़ी – 52
पिथौरागढ़ – 48
हरिद्वार – 45
चमोली – 30
बागेश्वर – 24
उत्तराकाशी – 23
टिहरी – 21
यूएसनगर – 18
रुद्रप्रयाग – 16
चंपावत – 07
अल्मोड़ा – 04

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments