Thursday, April 18, 2024
HomeTrending Nowकेन्द्रीय पंचायती राज सचिव करेंगे स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा

केन्द्रीय पंचायती राज सचिव करेंगे स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा

देहरादून , केन्द्रीय पंचायतीराज सचिव सुनील कुमार, 10 दिसम्बर, 2020 को प्रातः 10ः00 बजे से सर्वेयर जनरल ऑफ इण्डिया के साथ स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में चर्चा करेंगे। तत्पश्चात मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके पश्चात केन्द्रीय पंचायती राज सचिव सर्वे ऑफ इण्डिया, राजस्व परिषद तथा पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के साथ स्वामित्व योजना की प्रगति व निर्धारित समय में लक्ष्यों की प्राप्ति के सम्बन्ध में समीक्षा करने के पश्चात अपरान्ह् 3:00 बजे से पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, केन्द्रीय वित्त आयोग तथा अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

इस बैठक में सचिवालय, निदेशालय एवं जनपदों के अधिकारीगण तथा पंचायतों के प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष  मधु चौहान, क्षेत्र पंचायत देवाल, चमेली के प्रमुख  दर्शन सिंह दानू, क्षेत्र पंचायत कालसी, देहरादून से  मठोर सिंह तथा प्रधान क्रमशः  पिंकी देवी,  तबस्सुम, संगीता पंवार, नीलम नेगी, बलवन्त सिंह,  प्रीतम राणा एवं  आमिर खान एवं जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के कुछ सदस्यगण भी उपस्थित रहेंगे।

केन्द्रीय पंचायती राज सचिव सुनील कुमार 11 दिसम्बर, 2020 को देहरादून के डोईवाला विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जीवनवाला में ड्रोन फ्लाईंग का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात जनपद हरिद्वार के बहादराबाद विकास खण्ड में स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन एवं ड्रोन फ्लाईगं सर्वे कार्य का स्थलीय निरीक्षण तथा जिन गॉवों में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, उन गॉवों के स्थलीय भ्रमण उपरान्त सॉय दिल्ली को प्रस्थान करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments