Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Nowकोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 704 कोरोना संक्रमित, आंकड़ा 54063...

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 704 कोरोना संक्रमित, आंकड़ा 54063 पहुँचा

देहरादून, उत्तराखण्ड में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है, मार्च माह से शुरू हुआ कोरोना महामारी का प्रकोप जहां बीते सितंबर माह में चरम पर पहुंच गया था, जबकि पिछले एक सप्ताह की बात करें तो प्रदेश में तीन सौ से लेकर पांच सौ के बीच नये मामले सामने आ रहे हैं।

हालांकि बताया तो यह भी जा रहा है कि प्रदेश में निजी लैब से कोरोना जांच बंद कराने के प्रतिदिन जांच की संख्या में कमी आने के कारण ही नये मामलों में गिरावट आ रही है।

शुक्रवार को आज प्रदेश में कोरोना के 704 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 54063 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 45774 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं।

शुक्रवार 9 अक्टूबर को आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में 20, चमोली में 19, चम्पावत में 12, देहरादून में 242, हरिद्वार में 50, नैनीताल में 73, पौड़ी में 66, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में 70, टिहरी में 18, ऊधमसिंह नगर में 66 एवं उत्तरकाशी में 31 मामले शामिल हैं |
आज शुक्रवार को प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 1239 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments