Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ : कैबिनेट बैठक में लिया जायेगा स्कूल खोलने का अंतिम निर्णय...

उत्तराखंड़ : कैबिनेट बैठक में लिया जायेगा स्कूल खोलने का अंतिम निर्णय : अरविंद पाण्डे

देहरादून, कोरोना वायरस के चलते मार्च से बंद पड़े शैक्षिक संस्थानों/स्कूलों को खोलने के लिए मंथन चल रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा अभिभावकों, शिक्षकों, स्कूल संचालकों से विभिन्न मुद्दों पर वर्चुअल संवाद किया। इस वर्चुअल संवाद में अधिकांश शिक्षकों और अभिभावकों ने सहमति जताई है। हालांकि शिक्षा मंत्री स्कूल खोलने का फैसला कैबिनेट की मीटिंग में लिए जाने की बात कही है।

आज शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे ने राजीव गांधी नवोदय विघालय में बने वर्चुअल क्लास रूम स्टूडियो से शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद किया। वर्चुअल संवाद से जुड़े शिक्षकों और अभिभावकों में से अधिकांश ने स्कूल खोलने पर सहमति जताई है। इस वर्चुअल संवाद से लगभग सात हजार से ज्यादा शिक्षक और अभिभावक जुड़े। इस संवाद के बाद शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत में कई सुझाव मिले हैं। दसवीं और बारहवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करवाने के लिए अभिभावक और शिक्षक तैयार हैं। इन सभी सुझावों को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्कूल खोलने पर फैसला लिया जाएगा।

विदित हो कि केन्द्र सरकार द्वारा अनलॉक—5 में स्कूलों, कोचिंग सेंटरों और कॉलेजों को खोलने की अनुमति दी गई थी। जिस पर राज्यों सरकारों को स्वयं निर्णय लेना था। जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग को अपनी तैयारियों पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा था। वहीं सभी जिलाधिकारियों से भी स्कूलों को खोलने के लिए स्कूल संचालकों और अभिभावकों से वार्ता कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया था। जिसके बाद से शिक्षा मंत्री स्वयं भी इस संबंध में शिक्षकों, अभिभावकों से वार्ता कर रहे हैंं। इन सभी सुझावों को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा और उसके बाद स्कूल खोले जाने को लेकर फैसला होगा।

वर्तमान में केवल हाईस्कूल और इंटर के बच्चों के बोर्ड पेपरों को देखते हुए अभिभावक उन्हें स्कूल भेजने को राजी हैं जबकि अन्य कक्षाओं के बच्चों के अभिावक कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल अपने बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments