Thursday, May 9, 2024
HomeTrending Nowस्वास्थ्य मंत्री से मिले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

स्वास्थ्य मंत्री से मिले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

हरिद्वार 25 अप्रैल (कुलभूषण)  चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड ने स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत  से मुलाकात कर उनको उनके आवास के  केम्प कार्यालय में ज्ञापन दिया और कई वर्षों से लंबित पदोन्नति लिपिक संवर्ग लेब सहायकए डार्करूम सहायक ओ टी सहायक के पदों पर आई पी एच एस के मानकों के तहत50ःपदों पर हाईस्कूलएइंटरमीडिएट के कर्मचारियों की पदोन्नति पशुपालन विभाग की भांति किया जानाए पोष्टिक आहारए भत्ता एक माह का मानदेयए कोविड ड्यूटी में कार्य कर रहे सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों संविदा उपनल ठेका कर्मियों को प्रोहत्साहन भत्ता दिया जाए जो चिकित्सा अधिकारियों को दिया जा चुका है किंतु मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी छोटे कर्मचारियों को आज तक नही मिला ।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा महामन्त्री सुनील अधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों की पदोन्नति और पौष्टिक आहार भत्ता की फाइल शासन में अटकी हुई है जबकि पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की पदोन्नति वेक्सीनेटर के पद पर हो चुकी है एक ही राज्य में दो मानक नही किये जा सकते हैं राज्य में स्टाफ नर्सेस संवर्ग को पोष्टिक आहार भत्ता दिया जा रहा है जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मी सबसे ज्यादा रोगियों के संपर्क में रहता है किन्तु चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को आज तक पोष्टिक आहार भत्ता नही दिया गया हैए पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों द्वितीय शानिवारए रविवार के बदले में एक माह का मानदेय दिया जाता है जबकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की छुट्टी राष्ट्रीय अवकाशोंए होलीए दीवालीए में भी नहीं होती है किंतु हमारी मांग को स्वीकार नहीं किया जा रहा है एमाननीय मंत्री जी से अनुरोध किया गया कि सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य महोदय से जल्द से जल्द पदोन्नति पोष्टिक आहार भत्ता व अन्य मांगों पर कार्यवाही करने की अपील की।
गढ़वाल मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रावत जिलाध्यक्ष नागेश नोडियालएमुकेश सिंह उपशाखा अध्यक्ष ऋषिकुल छत्रपाल सिंह गुरुकुल उपशाखा के मंत्री आशुतोष गैरोला कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि सभी अधिकारियों और मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को कोविड प्रोहत्साहन भत्ता आयुर्वेद और ऐलोपैथिक होमियोपैथी के कर्मचारियों संविदा कर्मचारियों को प्रोहत्साहन भत्ता नही दिया गया जो मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी न दिया जाना नाइंसाफी है स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध है कि कृपया अपने स्तर से उच्च अधिकारियों को आदेशित करने की कृपा करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में गुरुप्रसाद गोदियाल राजेन्द्र रावत नागेश नोडियाल मुकेश सिंह  सुनील अधिकारी नेलसन अरोड़ा छत्रपाल सिंह आसुतोष गैरोला शिवनारायण सिंह नितिनए अजय कुमार विनोद कुमार उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments