Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowअधिकारियों को मोबाइल हेल्थ और टेलीमेडिसिन सुविधाओं हेतु 100 प्रतिशत सैचुरेशन प्लान...

अधिकारियों को मोबाइल हेल्थ और टेलीमेडिसिन सुविधाओं हेतु 100 प्रतिशत सैचुरेशन प्लान तैयार करने के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने गुरुवार को सचिवालय स्थित अपने सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मोबाइल हेल्थ वैन और टेलीमेडिसिन के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु मोबाइल हेल्थ सुविधाएं और टेलीमेडिसिन को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को मोबाइल हेल्थ और टेलीमेडिसिन सुविधाओं हेतु 100 प्रतिशत सैचुरेशन प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मोबाइल वैन सुविधा के क्षेत्र में एनएचएम, स्वास्थ्य विभाग और हंस फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का विश्लेषण कर गैप चिन्हित कर इसे पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि जिन क्षेत्रों से स्वास्थ्य केंद्र अधिक दूर हैं उन क्षेत्रों में मोबाइल वैन के दौरे अधिक बढ़ाए जाएं। उन्होंने कहा कि मोबाइल वैन के दौरों की निश्चितता बढ़ाते हुए प्रत्येक क्षेत्र के लिए दिवस निर्धारित किए जाएं। उन्होंने कहा कि मोबाईल वैनों की निश्चितता सुनिश्चित किए जाने हेतु एक स्थायी मॉनिटरिंग और फीडबैक सिस्टम को मजबूत किया जाए।

मुख्य सचिव ने मोबाइल वैन में ब्लड सैम्पल आदि के साथ ही पोर्टेबल एक्स-रे मशीनों की उपयोगिता पर मंथन किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्वतीय दूरस्थ क्षेत्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के अनुरूप सुनियोजित प्लान तैयार किया जाए। साथ ही टेलीमेडिसिन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को अधिक से अधिक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दिशा में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की सम्भावनाओं को भी तलाशते हुए इसके प्रयोग की दिशा में कदम बढ़ाए जाने चाहिए।

इस अवसर पर सचिव श्री आर. राजेश कुमार एवं महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. विनीता शाह सहित अन्य विभागीय उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।

 

जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक : पर्यटन की दृष्टि से लक्सर में क्रोकोडायल पार्क विकसित किया जाय : जिलाधिकारी

हरिद्वार, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डे की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में जिला पर्यटन विकास समिति की एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में टूर पैकेज, लक्सर में क्रोकोडायल पार्क का निर्माण, सती कुण्ड का विकास, ग्राम कुंजा बहादुरपुर, भगवानपुर के स्मारक का पर्यटन की दृष्टि से विकास, चण्डीदेवी एवं मंशादेवी पैदल मार्ग का सुधारीकरण आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
जिलाधिकारी ने बैठक में टूर पैकेज के सम्बन्ध में कहा कि टूर पैकेज में सभी सुविधाओं से युक्त गाड़ियाें का संचालन होना चाहिये, जिसमें स्क्रीन लगी हो, जिसके माध्यम से हरिद्वार के प्रमुख स्थानों की जानकारी लघु फिल्मों के माध्यम से तीर्थ यात्रियों/पर्यटकों को दी जाय तथा उसमें टूरिस्ट गाइड की भी व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से लक्सर में क्रोकोडायल पार्क विकसित किया जा सकता है, क्योंकि वहां पर मगरमच्छ बहुतायत मात्रा में दिखाई देते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसका विवरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि ग्राम कुंजा बहादुरपुर, भगवानपुर के स्मारक के आसपास का विकास तथा मंशादेवी एवं चण्डीदेवी पैदल मार्ग के सुधारीकरण के लिये प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पर्यटन सम्बन्धी स्थानों, गतिविधियों आदि का सूचना कियोस्क, साइनेज, लघु फिल्म, स्थानीय कार्यक्रम आयोजित करते हुये, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पर्यटन के ढांचागत सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के लिये प्रस्ताव तैयार किया जाये तथा नए पर्यटन स्थलों की पहचान कर उनका विकास किया जाये। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास परियोजनाओं-साहसिक पर्यटन के अन्तर्गत एडवेंचर पार्क आदि के लिए भूमि भूखण्डों की पहचान करते हुये यथाआवश्यकता उनका अधिग्रहण किया जाये तथा पर्यटन विकास परियोजनाओं के लिए भूमि बैंक का निर्माण करने पर भी विचार किया जाये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि पार्किंग एवं अन्य पर्यटक अवस्थापना सुविधाओं- जैसे जल एटीएम, इमारत के अग्रभाग का विकास, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन आदि हेतु सम्बन्धित स्थान पर भूमि के चयन पर भी ध्यान दिया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)श्री पी0एल0 शाह, पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश सिंह यादव, सचिव रेडक्रास डाॅ0 नरेश चैधरी, डिप्टी एस0पी0 श्री बी0एस0 चैहान, महामंत्री श्रीगंगासभा(रजि0) श्री तन्मय वशिष्ठ, श्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, एसीएफ वन विभाग सुश्री सन्दीपा शर्मा, एटीओ श्री पी0एस0नौटियाल, होटल व्यावसायी श्री उमेश पालिवाल सहित सम्बन्धित पदाधिकारी/अधिकारीगण उपस्थित थे।

रोशन बानो ने अपनाया सनातन धर्म, परिजनों के अत्याचार से आहत होकर त्यागा अपना धर्म,
बोली- नहीं होती महिलाओं की इज्जत

अल्मोड़ा, सांस्कृतिक नगरी में रानीखेत में जन्मी और यहां के संस्कारों में पलीबढ़ी रोशन ने अपने परिजनों के अत्याचार से आहत होकर अपना धर्म त्याग दिया और हिन्दू धर्म अपना लिया। रोशन बानो का कहना है कि सनातन धर्म में लड़कियों व महिलाओं के हक की बात की जाती है। उसने कहा कि मुस्लिम समुदाय में रिस्तेदार में शादी होने की परंपरा उसे खटकती रही इसके साथ ही समाज में महिला को गलत ठहरा कर फतवा जारी किया जाता है। इसके चलते अपने धर्म से परेशान होकर रोशन बानो ने सनातन धर्म को अपनाने का विचार किया।
रोशन बानो का कहना है कि वह घर में सबसे बडी है। बचपन से ही उसने बेटा होने का फर्ज निभाया। साल 2012 में बरेली से नर्सिंग का कोर्स पूरा करने के बाद हवालबाग ब्लाक में रोशनी को पहली तैनाती मिली। इस दौरान उसने नौकरी के साथ सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से स्नातक किया। साल 2017 में नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में रोशन ने बतौर नर्स ज्वाइन किया।
अपने परिवार में बेटे का फर्ज निभाते हुए रोशन बानू ने भाई को बीएड, और दूसरी बहन को नर्सिंग कालेज में दाखिला दिला। रोशनी ने आरोप लगाया कि उसका भाई अकसर हिंसा करता है। रोशनी ने बताया कि उसने बैंक से लोन लेकर मकान खरीदा लेकिन उसका भाई मकान को अपने नाम करने के लिए लड़ने लगा। जब रोशनी ने समझाया कि ऋण चुकाए बिना मकान पर अधिकार नहीं हो सकता है। तो उसके भाई ने परिवार के सामने उसकी पिटाई कर डाली। इस अपराध में पिता भी साथ देने लगे।

रोशनी के अनुसार टम्टा मोहल्ला अल्मोड़ा निवासी उसके पिता बशीर अहमद प्रताड़ित करते रहते थे। पिता अकसर उसको मार डालने की धमकी देते थे। जिसको लेकर डरी सहमी रोशनी ने कोतवाली में तहरीर दी। बाद में उसके पिता ने माफीनामा दिया, रोशनी ने बताया कि वह रानीखेत में किराए में रहने लगी। आरोप लगाया कि परिजन वहां आकर भी मारपीट करने लगे। रोशनी ने यह भी कहा कि पिता होने के बावजूद वह चाहते थे कि बेटी मर जाएगी तो प्रापर्टी उनके नाम हो जाएगी। आखिर में परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर उस सनातन को अपनाने का कड़ा फैसला लिया। 2022 में रोशनी ने स्वजनों से रिश्ता तोड़ अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया। रोशनी ने धमकियों के बीच रानीखेत पुलिस व प्रशासन के सहयोग की सराहना की।

रोशनी ने कहा कि ‘ऐसा नहीं है कि मैं किसी से प्रभावित हूं। अपने ही घर समाज से प्रताड़ित हूं। जिस गाडी से दुर्घटना हो जाय दोबारा उसमें बैठने से डर लगता है। मेरे साथ तो उत्पीड़न हुआ। मानसिक संतुलन बिगाड़ा गया। अवसाद की दवाएं खाई। कैसे भूल सकती हूं। तबियत बिगड़ी तो सोने की चेन तक उतार ली गई। ऐसे में मैं कैसे वापस जा सकती हूं। मरना पसंद है लेकिन अपने समुदाय में वापस नहीं जाऊंगी। बीते दिसंबर एसडीएम कार्यालय हल्द्वानी में सूचना दी। अनुमति मिलने पर चार दिसंबर को आर्य समाज मंदिर हल्द्वानी में स्वेच्छा से सनातन को अपना लिया। मैं चाहूंगी कि मेरी आने वाली पीढ़ी वैदिक संस्कृति, शास्त्रों का ज्ञान ले और नारी को सम्मान देने वाले सनातन धर्म का प्रचार प्रसार भी करे।

मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने ली बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश

 

हरिद्वार, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डे की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी को बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पीएल शाह ने मा. मुख्यमंत्री की घोषणाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों से मा0 मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं के बारे में एक-एक करके विभागवार जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा जिस विभाग से सम्बन्धित जो भी घोषणायें की गयी हैं, उनका पूरा विवरण-कौन-कौन सी घोषणायें की गयी थीं, उनमें से कितनी पूरी हो गयी हैं तथा किस घोषणा के सापेक्ष कितना कार्य हो गया है, कितना बाकी है तथा कब तक पूर्ण हो जायेगा, के सम्बन्ध में अलग-अलग स्पष्ट रिपोर्ट दो दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)श्री बीर सिंह बुदियाल, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चैहान, एमएनए हरिद्वार श्री दयानन्द सरस्वती, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण श्री विक्रम सिंह, एमएनए रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 मनीष दत्त, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के0के0 गुप्ता, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, सेवा योजना अधिकारी सुश्री अनुभा जैन, पशुपालन अधिकारी श्री योगेश शर्मा, पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश यादव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

पिथौरागढ़ -तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य गतिमान

पिथौरागढ़, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने बताया है कि वर्तमान में जनपद पिथौरागढ़ अंतर्गत पिथौरागढ़ -तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य गतिमान है।
ग्रेफ द्वारा अवगत कराया गया है कि मोटर मार्ग मैं वाहनों का आवागमन अत्यधिक मात्रा में होने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है तथा निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाना संभव नहीं है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग तथा ग्रेफ के साथ दिनांक 15 फरवरी 2023 को बैठक आहूत की गई।
बैठक में मार्ग में आवागमन करने वाले आम जनमानस को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े तथा मार्ग में यातायात करने वाले वाहनों की सुविधा के लिए तवाघाट- पिथौरागढ़ मोटर मार्ग कि० मी० 17 एवं कि०मी० 31से 32 को आगामी 20 फरवरी 2023 से प्रतिदिन प्रातः 5:00 से 9:00 बजे तक, दिन में 11:00 बजे से 2:00 बजे तक एवं अपराहन में 4:30 बजे से 7:00 बजे तक बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है साथ ही बैठक में उपस्थित कमान अधिकारी ग्रफ को निर्देशित किया गया कि वह संसाधनों को बढ़ाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करें एवं नियत समय पर ही मोटर मार्ग को बंद एवं आवागमन हेतु सुचारू करना सुनिश्चित करेंगे l
जिलाधिकारी ने बताया है कि उक्त मार्ग के अतिरिक्त आवागमन हेतु डीडीहाट -थल – पिथौरागढ़, धारचूला- बेरीनाग – हल्द्वानी मार्ग, अस्कोट – बगड़ीहाट – पीपली – कनालीच्छीना मार्ग आवागमन हेतु खुले रहेंगे।

दो अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल गस्कु और मलघट्या का जिलाधिकारी रीना जोशी व सीडीईओ नेपाल दीर्घा राज उपाध्याय ने किया उद्घाटन

पिथौरागढ़, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी व सीडीईओ दीर्घा राज उपाध्याय (नेपाल) द्वारा संयुक्त रूप से भारत और नेपाल के बीच नेपाल राष्ट्र द्वारा बनाए गए 2 अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल गस्कु और मलघट्या का उद्घाटन किया गया। झूला पुल उद्घाटन के लिए पहुंची डीएम रीना जोशी का माला और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। भारत और नेपाल के मध्य बने झूला पुल गस्कु का लगभग 3 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। काली नदी पर बना यह झूला पुल लगभग 140 मीटर लंबा है और इसकी भार क्षमता 42 टन है। इसी प्रकार मलघट्या झूला पुल की लंबाई लगभग 135 मीटर है, आसपास के लगभग 3 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी का संबंध है, झूला पुल बन जाने से भारत और नेपाल के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और एक दूसरे को समझने का मौका भी मिलेगा, जिससे दोनों देशों के मध्य संबंध ओर अधिक मजबूत होंगे। एसएसबी अधिकारी महेंद्र द्वारा जिलाधिकारी महोदय के समक्ष झूला पुल पर बनी चौकियों के लिए पानी और बिजली की व्यवस्था की मांग की गई, जिसको जल्द पूरा करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा कहा गया। झूला पुल उद्घाटन के अवसर पर पहुंची नेपाल की जनता द्वारा जिलाधिकारी महोदय के कार्यों की प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर एसडीएम डीडीहाट भगत सिंह फोनिया और नेपाल राष्ट्र के सीडीओ दीर्घा राज उपाध्याय, एसपी डम्बर बिष्ट, डीएसपी तर्क राज पांडे और मेयर मंगल सिंह धामी आदि उपस्थित रहे |

नकल विरोधी कानून लागू किये जाने पर भाजपा युवा मोर्चा ने जताया मुख्यमंत्री धामी का आभार

देहरादून, उत्तराखण्ड में नकल विरोधी कानून लागू किये जाने पर सचिवालय में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशांक रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भारत का सबसे कठोर नकल विरोधी अध्यादेश जारी किया गया है। मुख्यमंत्री के द्वारा उठाया गया यह ऐतिहासिक कदम ईमानदार, मेहनती एवं मेधावी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि पहली बार नकल माफियाओं पर इतनी कठोर कारवाई की गई है। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में लागू किये गये नकल विरोधी कानून के ऐतिहासिक निर्णय के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भाजयुमो द्वारा प्रदेशभर में जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के बेटे एवं बेटियों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। गरीब बच्चों को भी नौकरी के पूरे अवसर मिले, इसके लिए राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करने वालों और करवाने वालों के लिए सख्त सजा का इसमें प्राविधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग भर्ती परीक्षाओं की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर युवाओं को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं। क्योंकि ये लोग चाहते हैं, कि आने वाले कुछ सालों में राज्य में भर्ती परीक्षाएं न हों, जिससे सरकार की छवि खराब हो। सरकार राज्य में भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। हमारे युवा बेटों और बेटियों की सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। राज्य में नकल विरोधी कानून लागू होने से प्रदेश के युवाओं में ऊर्जा का संचार हुआ है। इस अवसर पर भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

तीसरे खेलो इंडिया विंटर गेम्स में
उत्तराखण्ड के पदक विजेताओं को सीएम ने किया सम्मानितMay be an image of 11 people, people standing and text that says 'राधे राधे AN'

देहरादून, गुलमर्ग में आयोजित तीसरे खेलो इंडिया विंटर गेम्स में स्नो स्कीइंग और स्नो शू में उत्तराखण्ड के पदक विजेताओं को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सम्मानित किया। उत्तराखण्ड से शालिनी राणा, ऋषभ रावत, मयंक डिमरी एवं जगदीप भट्ट ने पदक जीते। मुख्यमंत्री ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर स्कीइंग एवं माउंटनेयरिंग एसोसिएशन उत्तराखण्ड से श्री लक्ष्मण मेहता, श्री अजय भट्ट, इन खिलाड़ियों के कोच श्री विकेश डिमरी एवं श्री डब्बर सिंह उपस्थित थे।

 

खस्ताहाल सड़कों का शीघ्र पूर्ण करें मरम्मत कार्यः डॉ0 धन सिंह रावतMay be an image of 10 people, people standing and indoor

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

कहा, निर्माणाधीन पुलों को समय पर पूरा कर आवागमन करें बहाल

देहरादून, श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मोटरमार्गों के नवीनीकरण, डामरीकरण एवं मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूरा किया जायेगा। जिसके लिये लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। क्षेत्र में वर्षों से अधूरे पड़े मोटर पुलों को जल्द तैयार कर आवागमन की सुविधा बहाल करने को भी कहा गया है। सड़कों को गड्डा मुक्त करने और आबादी क्षेत्र में नालियों के निर्माण के भी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को लेकर लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के पाबौं, बैजरों, श्रीनगर डिविजनों के अंतर्गत विभिन्न मोटर मार्गों स्वीत-गहड़-भटोली मोटर मार्ग, फरासू-मन्दोली-चकवाली रोड, जाख-थापला मोटरमार्ग, खंडाह-कोटी-नेसू-दुर्गाकोट मोटर मार्ग, डुगरीपंथ-छातीखाल-खेड़ाखाल मोटर मार्ग, चमेल-ग्वाड मोटर मार्ग, चौबट्टा-कठूली मोटर मार्ग, श्रीनगर-खिर्सू मोटर मार्ग, डुंगरीपंथ से गजेली मोटर मार्ग, मुसोली से जखोटखाल मोटर मार्ग, मैखोली-कफलेख मोटर मार्ग, भिक्यासैंण-महलचौरी- चौखुटिया मोटर मार्ग, थलीसैंण-धांधणखेत मोटर मार्ग, कैन्यूर-रौली मोटर मार्ग, चकरगांव-कल्याणखाल मोटर मार्ग एवं पीठसैंण-जगतपुरी से सासौ-जन्दरिया मोटर मार्ग के शीघ्र डामरीकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 50 किलोमीटर मोटर मार्गों के डामरीकरण की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसके तहत एक दर्जन मोटर मार्गों के प्रस्ताव तैयार कर विभागाध्यक्ष की स्वीकृति के लिये प्रेषित कर दिये गये हैं, स्वीकृति प्राप्त होते ही डामरीकरण के कार्यों की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। बैठक में प्रमुख सचिव लोनिवि आर.के. सुधांशु ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 236 सड़कों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति शासन स्तर से दी गई थी, जिनमें से 69 सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि 77 निर्माण कार्य अभी गतिमान है। शेष 90 सड़कों के निर्माण कार्य वनभूमि, ग्रामीणों का विवाद, सर्वेक्षण, समरेखण व निविदा प्रक्रिया के अंतर्गत गतिमान है।

बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आर.के. सुधांशु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाईं उदयराज सिंह, प्रमुख अभियंता लोनिवि अयाज अहमद, मुख्य अभियंता लोनिवि डी.के. यादव, मुख्य अभियंता लोनिवि पौड़ी दयानंद, मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई आर.पी. सिंह, वी.डी. जोशी, अधिक्षण अभियंता पी.एस. बृजवाल, तीनों डिविजनों के अधिशासी अभियंता आर.पी. नैथानी, विवेक प्रसाद, के.एस. नेगी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मातवर सिंह रावत, लखपत सिंह भण्डारी, अमर सिंह, नरेन्द्र सिंह भण्डारी आदि उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय मॉक अभ्यास के तहत बाढ़ आपदा पर 15 NDRF गदरपुर ने दिया मॉक अभ्यास, कई विभागों ने लिया भाग

टिहरी, उपजिलाधिकारी, कीर्तिनगर सोनिया पंत ने अवगत कराया कि आज श्रीनगर जल विद्युत परियोजना पॉवर हाउस के निकट ग्राम नौर किलकिलेश्वर चौरास में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा जिला टिहरी गढ़वाल, तहसील कीर्तिनगर में आपदा प्रबन्धन में क्षमता वृद्धि के उद्देश्य से जिला स्तरीय मॉक अभ्यास की योजनान्तर्गत बाढ़ आपदा पर आधारित मॉक अभ्यास किया गया, जिसमें 15 NDRF गदरपुर ऊधमसिंह नगर के सहयोग से राजस्व प्रशासन तहसील कीर्तिनगर एवं स्वास्थ्य विभाग विकास विभाग, एस.डी.आर.एफ. श्रीनगर, शिक्षा विभाग, जी.वी.के. कम्पनी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मॉक अभ्यास में स्थानीय जनता, पी०आर०डी० स्वयं सेवक होमगार्ड के जवान तहसील कीर्तिनगर एवं देवप्रयाग के राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं एन०सी०सी० कैडेट रा०इ०का० डांगचौरा को बाढ़ आपदा के समय आने वाली आपदाओं से होने वाली घटनाओं की सम्भावनाओं एवं जटिलताओं के मध्येनजर रखते हुए एन०डी०आर०एफ० द्वारा अभ्यास के माध्यम से राहत एवं बचाव कार्यों को प्रदर्शित किया गया। इसमें तीन व्यक्तियों को बाढ़ सीमा के अन्तर्गत फंसे होने एवं डूबते हुए को बचाने के उपाय अभ्यास के दौरान किये गये, साथ ही आपदा प्रबन्धन की प्रक्रिया के अन्तर्गत न्यूनीकरण, तत्परता, प्रतिक्रिया एवं उबरना संबंधित रोकथाम व तैयारी विषयक जानकारी दी गयी। स्कूली बच्चों एवं स्थानीय जनता द्वारा कार्य की सराहना की गयी।
इस मौक़े पर डिप्टी कमाडेण्ट एन.डी.आर.एफ. रवि बधानी, राज तहसीलदार कीर्तिनगर सुनील कुमार, नायब तहसीलदार कीर्तिनगर मानवेन्द्र सिंह बर्त्वाल, एन.सी.सी. अधिकारी डांगचौरा विनोद मंमगाईआदि द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

 

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह पत्नी संग नैनीताल में, सेंट जोसेफ स्कूल पहुंच हुये भावुकNaseeruddin Shah Visit St Joseph School after 43 years with wife Ratna  Pathak Shah - Naseeruddin Shah in Nainital: 43 साल बाद नसीरुद्दीन शाह पत्नी  संग पहुंचे सेंट जोसेफ स्कूल, देखें खास

नैनीताल, बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ आजकल सरोवर नगरी नैनीताल की वादियों का लुफ्त उठा रही हैं,
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने यहां पहुंचते ही अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा ’43 साल बाद प्यारे नैनीताल की शुद्ध हवा में सांस ले रहा हूं |’ इस बीच उन्होंने सेंट जोसेफ स्कूल के एक प्रोजेक्टर की फोटो भी अपने फैंस के साथ शेयर की, हुये भावुक कहा, जिसने उनका जीवन बदल दिया था, हालांकि जब वह स्कूल गेट पर पहुंचे, तो गार्ड उन्हें पहचान नहीं पाया |
गौरतलब हो कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह नैनीताल के सेंट जोसेफ स्कूल से ही पढ़े हैं, अपने निजी दौरे के दौरान उन्होंने अपने स्कूल जाकर पुराने दिनों की यादें ताजा की, नसीरुद्दीन शाह स्कूल के दिनों को याद कर वह काफी खुश, लेकिन भावुक भी नजर आए | उन्होंने स्कूल में रखे जिस प्रोजेक्टर की तस्वीर साझा की है, वह स्‍कूल में सहेज कर रखा गया है, अभिनेता शाह ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि नैनीताल के सेंट जोसेफ स्कूल में अभी भी अनोखा वेस्ट्रेक्स 14 प्रोजेक्टर संरक्षित किया हुआ है, जिसने मुझे जीवनभर के लिए फिल्मों में बदल दिया, वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल हेक्टर पिंटो ने नसीरुद्दीन शाह और उनकी पत्नी को स्कूल घुमाया. शाह ने स्‍कूल घूमने की तस्‍वीरें अपने फेसबुक पर शेयर की हैं |
नसीरुद्दीन शाह ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि नैनीताल के सेंट जोसेफ स्कूल में अभी भी अनोखा वेस्ट्रेक्स 14 प्रोजेक्टर संरक्षित किया हुआ है, जिसने मुझे जीवनभर के लिए फिल्मों में बदल दिया. इस दौरान अध्यापक राकेश भट्ट ने उन्हें पहचाना, तो फौरन प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी. इसके बाद प्रिंसिपल हेक्टर पिंटो ने पूरे सम्मान के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें विद्यालय परिसर में घुमाया, बता दें कि बगैर किसी पूर्व सूचना के नसीरुद्दीन शाह अचानक पत्नी के साथ नैनीताल में अपने विद्यालय सेंट जोसेफ कॉलेज पहुंचे |
बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने अपने स्कूल से ही एक्टिंग शुरू की थी. वह 1962 में सेंट जोसेफ कॉलेज से पास आउट हुए. उन्होंने कक्षा 1 से 10 तक अपने भाई के साथ यहीं पढ़ाई की थी. नसीरुद्दीन शाह ने अपनी आत्मकथा ‘एंड द वनडे’ में यह जिक्र किया है कि उनका नैनीताल से काफी अच्छा खासा लगाव रहा है |
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी पत्नी संग अगले कुछ दिन नैनीताल में गुजारेंगे, हालांकि यह उनका निजी दौरा बताया जा रहा है, प्रशासन और पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है |

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments