Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowमुख्य नगर आयुक्त ने किया नगर में सफाई कार्यो को लेकर निरीक्षण

मुख्य नगर आयुक्त ने किया नगर में सफाई कार्यो को लेकर निरीक्षण

हरिद्वार 12 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा), बाजार, सब्जी मण्डी, बड़ा बाजार, विष्णु घाट में जल भराव की समस्या के निदान हेतु मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह, गंगा प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियन्ता अजय कुमार, एसडीओ राकेश चौहान, जेई शशि खण्डूरी ने भाजपा पार्षद दल व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ भूरे की खोल चैक डेम अपर रोड के नालों, सब्जी मण्डी से लेकर ललतारौ पुल तक भूमिगत नाले की सफाई एवं मरम्मत के दृष्टिगत निरीक्षण किया जिससे इस क्षेत्र में जल भराव की समस्या का समाधान हो सके ।

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि मेयर की उदासीनता के चलते लम्बे समय से इन नालों की सफाई एवं मरम्मत नहीं हुई है जिस कारण जल भराव की समस्या हर बारिश में उत्पन्न हो जाती है ।
पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर बाजार क्षेत्र में पड़ने वालों नालों और भूमिगत नालों का निरीक्षण किया गया है तथा शीघ्र ही नालों की सफाई एवं मरम्मत का कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। जिससे कुम्भ मेला निरापद सम्पन्न हो सके। ।

मनोनीत पार्षद एवं शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कमल बृजवासी एवं जिला महामंत्री संजीव नैयर ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि बाजार में जल भराव की समस्या के समाधान में नालों की सफाई और भूमिगत नालों की मरम्मत आदि के कार्य से यात्रियों, व्यापारियों को राहत मिलेगी।

मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह ने पार्षद दल एवं व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही बोर्ड की प्रतियाशा में टेण्डर द्वारा नालों की सफाई एवं मरम्मत कार्य करवाया जायेगा। ।
इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा, पार्षद विनित जौली, व्यापारी नेता राजीव पाराशर, संदीप शर्मा, संगीत मदान, शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, गोरखनाथ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन, महामंत्री विशाल गोस्वामी, गौरव भारद्वाज, सूर्यकान्त शर्मा, सुमित श्रीकुंज, अनुपम त्यागी, विशाल गुप्ता, सचिन शर्मा आदि उपस्थित रहे। ।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments