Thursday, May 9, 2024
HomeTrending Nowसीडीएस बिपिन रावत देश के लिये अपूर्णीय क्षति, शोक में डूबा देश,...

सीडीएस बिपिन रावत देश के लिये अपूर्णीय क्षति, शोक में डूबा देश, हर तरफ दी जा श्रद्धांजलि

देहरादून, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने बुधवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत के दुर्घटना में असामयिक निधन पर अपनी पीड़ा कुछ इस तरह व्यक्त की। इंटरनेट मीडिया पर संक्षिप्त लेकिन भावपूर्ण पोस्ट में उन्होंने जनरल बिपिन रावत के साथ अपने कार्यकाल को भी याद किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ब्रिगेड कमांडर के रूप में उन्होंने साथ काम किया। कई पेशेवर काम भी दोनों ने साथ अंजाम दिए। उनका निधन बहुत बड़ा नुकसान है।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बीती नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ मुलाकात का जिक्र भी किया। जनरल रावत राज्यपाल के निमंत्रण पर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजभवन पहुंचे थे। राज्यपाल ने कहा कि पेशेवर जीवन में दोनों के बीच कई सुंदर स्मृतियां रही हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही दोनों ने उनका स्मरण किया था। जनरल रावत को उत्तराखंड के पौड़ी जिले का माटी पुत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि उनका निधन असहनीय क्षति है।

राज्यपाल ने दुर्घटना में मारे गए अन्य सैन्य अधिकारियों व कार्मिकों के निधन को त्रासदी करार दिया। उन्होंने दुर्घटना में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण के जीवन की रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

संतों ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि

तमिलनाडु में हुए हेलीकाप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका रावत सहित सैन्य अधिकारियों की मौत पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने शोक जताया है। हरिद्वार के संतों ने भी अपनी शोक संवेदना जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

 

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज (निरंजनी अखाड़ा) ने कहा कि जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड की शान और मां भारती के सच्चे सपूत थे। उनके नेतृत्व में देश की सेना ने चीन और पाकिस्तान के सैनिकों को सीमाओं से पीछे धकेल कर रखा। उन्होंने हमेशा सेना का मनोबल बढ़ाया है। उनका निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि यह हादसा पूरे देश के लिए दुखद है। जनरल रावत में अदभुत नेतृत्व क्षमता थी।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर कांग्रेस ने व्यक्त किया गहरा दुःख

देहरादून, सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं व कार्यकर्त्‍ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया और इसे सेना व देश के लिए अपूरणीय क्षति बताई है।

कांग्रेस मुख्यालय में बैठक आयोजित कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत का असमय निधन भारतीय सेना की अपूरणीय क्षति है। उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। भारतीय सेना में उनके सराहनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर बुधवार के साथ ही गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर सीडीएस जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, मातवार सिंह कंडारी, हीरा सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सूरेंद्र कुमार, कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, गरिमा दसौनी, डा.प्रमिमा सिंह, कमलेश रमन आदि मौजूद रहे।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर उत्‍तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित
वहीं, महानगर कांग्रेस और डालनवाला जनकल्याण समिति ने बुधवार देर शाम डालनवाला चौक पर कैंडल जलाकर भारतीय सेना के सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि बिपिन रावत का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। समिति के अध्यक्ष टीटू त्यागी ने कहा कि बिपिन रावत की सर्वोच्च सेवाओं को देश सदैव याद रखेगा।

देश ने नायाब हीरा खो दिया

आप वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 व्यक्तियों की विमान दुर्घटना में हुई मृत्यु पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। कर्नल ने कहा कि आज देश ने एक नायाब हीरा खो दिया है। कर्नल ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत मेरे मेंटोर थे। उनके साथ मेरा पारिवारिक रिश्ता था। मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

भाजपा विधानमंडल दल की बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलीकाप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी गई।

विधानसभा के गुरुवार से होने वाले शीतकालीन सत्र के मद्देनजर भाजपा विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन इसे जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने तक सीमित कर दिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनरल रावत का निधन देश व उत्तराखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। यह उनकी व्यक्तिगत क्षति भी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन होने के बावजूद जनरल रावत सादगी व सरलता की प्रतिमूर्ति थे। उत्तराखंड से उनका विशेष लगाव था। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर वह सपत्नीक देहरादून आए थे। उनका आकस्मिक निधन उत्तराखंड के लिए बेहद दुखद है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डा हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, सुबोध उनियाल, बिशन सिंह चुफाल, स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक हरबंस कपूर, हरभजन सिंह चीमा समेत अन्य विधायकों ने भी जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी।

 

चोपता व सतेराखाल में भी दी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

देश के सीडीएस जनरल विपिन रावत जी, उनकी धर्मपत्नी सहित 13 लोगों की कुन्नूर तमिलनाडु में MI17 क्रैश होने से निधन पर चोपता व सतेराखाल में उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाँजलि अर्पित की गयी।

इस आम जनता ने सीडीएस विपिन रावत को भारत माता का सच्चा सपूत बताते हुए कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा के लिये समर्पित था। श्री रावत को अपने सैन्य कार्यकाल में उनके अदम्य साहस, वीरता व निर्भीक फैसलों के लिये देशवासी सदैव याद रखेंगे।
इस दौरान पूरा क्षेत्र “विपिन रावत जी अमर रहे” के जयकारों से गूँज उठा।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गम्भीर सिंह बिष्ट, जयवर्धन कांडपाल, व्यापार संघ अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल, विक्रम पैलड़ा, त्रिलोचन भट्ट, भागमल नेगी, जोत सिंह राणा, अनिल बर्त्वाल, योगेन्द्र रावत, रणवीर वासकण्डी, गजेन्द्र करासी, महेन्द्र करासी, पंचम नेगी, नागेन्द्र भंडारी, नैन सिंह मेवाल, पवन रावत, हरीश वशिष्ठ, आदि मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर सतेराखाल में मंडल अध्यक्ष गम्भीर बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव सुपरियाल, महेंद्र बर्त्वाल, धीरेन्द्र बर्त्वाल, सचेंद्र रावत, डा. दिलीप वैश्य, बृजमोहन बिष्ट, आनन्द सिंह रावत, आनन्द सिंह रौथाण, हर्षवर्द्धन रावत, दीपेन्द्र बर्त्वाल, दीक्षराज रावत, नरेंद्र बर्त्वाल, कर्मवीर बर्त्वाल, ताजवर सिंह नेगी आदि ने जनरल विपिन रावत को श्रदासुमन अर्पित किये।

 

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्र की सेवा करते हुए बलिदान देने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार उत्तराखंड ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक प्रो. राकेश भट्ट ने कहा कि सीडीएस जनरल रावत की उपलब्धियों व राष्ट्र सेवा से उत्तराखंड गौरवान्वित रहा है। उनका निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रो. भट्ट ने हेलीकाप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व सैन्य अधिकारी, कर्मचारियों के निधन पर गहरा दुख जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कहा कि दुख की इस घड़ी में संघ परिवार सीडीएस जनरल रावत के परिवार के साथ खड़ा है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments