Sunday, November 24, 2024
HomeStatesDelhiजारी हुआ सीबीएसई बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट, इस साल 99.04 प्रत‍िशत...

जारी हुआ सीबीएसई बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट, इस साल 99.04 प्रत‍िशत छात्र हुये पास

नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE BOARD) की कक्षा 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट ( CBSE Board10th Result ) चेक कर सकते हैं। जिन लोगों को अपना रोल नंबर नहीं पता है, वे cbseresults.nic.in पर रोल नंबर फाइंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिजल्ट डिजिलॉ़कर पर भी उपलब्ध है।

इस साल दसवीं में कुल 99.04 प्रत‍िशत छात्र पास हुए हैं। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.89 प्रतिशत और लड़कियों का 99.24 प्रतिशत है, जो छात्र अपने सीबीएसई परिणाम 2021 से खुश नहीं हैं, वे वैकल्पिक परीक्षा के लिए cbse.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। जिसके बाद 10वीं 12वीं के छात्रों का परिणाम तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी की गई थी।
वहीं इससे पहले सीबीएसई 12वीं के परिणाम शनिवार 31 जुलाई को ही जारी कर चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments