Sunday, May 19, 2024
HomeNationalOMG: पतंग उड़ाते वक्त डोर को पकड़ा तो हवा में उड़ गया...

OMG: पतंग उड़ाते वक्त डोर को पकड़ा तो हवा में उड़ गया शख्स, Video में देखें फिर क्या हुआ

पतंग उड़ाने का शौक ज्यादातर लोगों को होता है और सर्दियों के मौमस में खूब पतंग उड़ाई जाती है. लेकिन ऐसा शायद ही कभी होता हो कि कोई बच्चा या बड़ा पतंग की डोर पकड़कर आसमान में उड़ जाए.

सोशल मीडिया में हमें एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला. जिसमें एक युवक पतंग की डोर पकड़कर आसमान में उड़ गया उसके बाद क्या हुआ ये आप खुद ही इस वीडियो को देखकर पता लगा सकता है. ये वीडियो श्रीलंका के जाफना का बताया जा रहा है. जहां पर पतंग उड़ाते वक्त एक शख्स अचानक उड़कर आसमान में पहुंच गया. पतंग की डोर के सहारे ये शख्स काफी देर तक हवा में झूलता रहा. जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और जोर जोर से चिल्लाने लगे.

इस वीडियो को श्रीलंका ट्वीट नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान पतंगबाजी की प्रतियोगिता हो रही थी. तभी यह हासदा हुआ. बताया जा रहा है कि एक शख्स अपनी टीम के सदस्यों के साथ एक बड़ी पतंग की डोर को पकड़कर उछाल रहा था. इसी दौरान वह अचानक पतंग की डोर के साथ 40 फीट की ऊंचाई पर पहुंच गया. शख्स को हवा में झूलते हुए जिसने देखा वह हैरान रह गया.

बता दें कि जिस पतंग की डोर से युवक हवा में उड़ गया उस पतंग का वजन ज्यादा था जिसकी वजह से हवा के साथ पतंग शख्स को भी साथ उड़ाकर ले गई. इसके बाद शख्स बहुत देर तक हवा में झूलता रहा और लोग देखते रहे. वीडियो में सुनाई दे रहा है कि वहां मौजूद उसके साथी उससे पतंग की डोर छोड़ने के लिए कह रहे हैं. ताकि वह और ऊपर ना जा पाए.

इसके बाद पतंग जैसे ही थोड़ी नीचे की तरफ पहुंची, तो शख्स ने उसकी डोर छोड़ दी और जमीन पर गिर गया. इस हादसे में शख्स को चोट भी आई है, लेकिन अच्छी बात यह रही कि उसकी जान बच गई. चोट लगने की वजह उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

वहां मौजूद लोगों का कहना है कि वह और उसके साथी एक बड़ी पतंग को उठाने की कोशिश कर रहे थे. तभी अचानक पतंग हवा में उड़ गई और सभी ने उसको छोड़ दिया, लेकिन इस शख्स ने उसकी डोर को पकड़े रहा और पतंग के साथ हवा में उड़ गया. बता दें कि श्रीलंका के जाफना में थाई पोंगल मनाया जा रहा था जिसके मौके पर पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. पतंगबाजी प्रतियोगिता के दौरान यहां पर बड़ी-बड़ी पतंगों को उड़ाया जाता है. ये हादसा भी इसी प्रतियोगिता के दौरान हुआ.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments