Saturday, May 4, 2024
HomeTrending Nowपौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरी, शिक्षक दंपती की मौत

पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरी, शिक्षक दंपती की मौत

पौड़ी (श्रीनगर), उत्तराखंड के सुबह पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना की खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक दर्दनाक हादसा पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर कुंडाधार के पास सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई की तरफ जा गिरी। हादसे में कार में सवार शिक्षक दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।

एसओ देवप्रयाग संदीप ने बताया कि पौड़ी के उज्याड़ी गांव के रहने वाले रविन्द्र सिंह उम्र 48 साल और उनकी पत्नी सुषमा देवी उम्र 44 साल आज सुबह अपनी मारुति कार से पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सबदरखाल में कुंडाधार के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर नीचे जा गिरी। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों लोगों को निकालकर उपचार के लिए देवप्रयाग अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को भी दे दी गई है।

इधर बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है, अभी कुछ समय पहले हाइवे पर देवप्रयाग से ऋषिकेश आ रहे एक वाहन पर पहाड़ी से बोल्डर आकर गिर गया था। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, बोल्डर गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए थे। पहाड़ी इलाकों में बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर डेंजर जोन में आ गया है। बदरीनाथ हाईवे पर कई जगह ऑलवेदर रोड का काम भी चल रहा है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments