Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowदो साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, दादा को भी किया...

दो साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, दादा को भी किया लहूलुहान

पिथौरागढ़, जनपद में धारचूला के गरगुवा गांव में दो साल के बच्चे की हत्या से सनसनी फैल गई। रिश्तेदारी में नेपाल से आए एक सनकी व्यक्ति ने रिश्ते के नाती को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब मासूम वंश कुंवर की मां उसे नहला कर धूप में उसकी मालिश कर रही थी।
महिला की चीख पुकार सुनकर पोते को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे दादा को भी उसने नहीं छोड़ा। उसने उनके हाथ की दो उंगलियां काट दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
घटना के समय मासूम बच्चे का पिता रमेश सिंह कुंवर जानवरों को चराने जंगल गया था। व्यक्ति ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया पुलिस पूछताछ में लगी है।

 

रुड़की में तीन स्पा सेंटरों पर पुलिस ने मारा छापा, पांच लोग गिरफ्तार

हरिद्वार, रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने रुड़की में तीन स्पा सेंटरों पर छापा मारा है, इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। सभी से पूछताछ जारी है। रुड़की में पुलिस ने तीन अलग- अलग स्पा सेंटरों पर छापा मारा है। पहला छापा प्रेम मंदिर रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर पर पड़ा है, जहां से पुलिस ने मौके पर तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस की छापामारी देख मौके पर ही स्पा सेंटर का मैनेजर फरार हो गया। पुलिस मैनेजर की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक मैनेजर से संबंधित कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। दूसरा छापा गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन पर मौजूद स्पा सेंटर पर मारा गया है।

यहां पर पुलिस किसी को गिरफ्तार कर पाती कि उससे पहले सभी पुलिस को देख मौके पर फरार होने लगे, लेकिन इस बीच पुलिस को दो युवतियां यहां से भागते हुए नजर आई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों का पीछा किया, और उन्हें कोतवाली लेकर आयी, दोनों से पूछताछ की गई, लेकिन उसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया। तीसरा छापा पुलिस ने गणेशपुर स्थित एक स्पा सेंटर पर मारा, लेकिन यहां से पुलिस को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। न तो यहां पर कोई सामान था, और न ही लोग पुलिस की सूचना मिलने से पहले ही यह खाली हो चुका था। इस पूरी बाबत के बाद एसपी देहात एसके सिंह ने कहा कि अवैध रुप से चलाए जा रहे स्पा सेंटरों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। अवैध स्पा सेंटरों को बिल्कुल भी बढ़ावा नहीं दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments