Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : प्रदेश में 2439 कोरोना के नए मरीज मिले, 13 मरीजों...

ब्रैकिंग : प्रदेश में 2439 कोरोना के नए मरीज मिले, 13 मरीजों की हुई मौत

देहरादून, राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण में आज भी कोई राहत की खबर नहीं है। पिछले 24 घंटे में राज्य में आज 2439 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 13 की मौत हो गई है और 3990 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल 34270 एक्टिव केस है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में आज सबसे ज्यादा 621 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 305, नैनीताल में 250, पौड़ी गढ़वाल में 209, टिहरी में 63, चमोली में 196, रुद्रप्रयाग में 33, चंपावत में 33, पिथौरागढ़ में 23, उधम सिंह नगर में 311, उत्तरकाशी में 94, अल्मोड़ा में 195 और बागेश्वर में 52 मामले सामने आए हैं।

श्रीनगर बेस अस्पताल में सात माह की बच्ची समेत 32 कोरोना संक्रमित

पौड़ी जनपद के श्रीनगर में पिछले दो दिनों में बेस अस्पताल में जांच करवाने वाली सात माह की बच्ची सहित 32 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज के सात डॉक्टर भी शामिल हैं।
कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि बृहस्पतिवार को गैरसैंण से सात माह की बालिका को बेस अस्पताल लाया गया। बच्ची बुखार से पीड़ित है। रेपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 26 जनवरी को मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के एचओडी, सहायक नोडल अधिकारी-कोविड वार्ड सहित सात डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दो क्लर्क भी पॉजिटिव हैं। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट में 30 और रेपिड एंटीजन टेस्ट में 2 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments