Sunday, January 5, 2025
HomeEntertainmentमसूरी में परिवार के साथ पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, कैम्पटी फाल...

मसूरी में परिवार के साथ पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, कैम्पटी फाल में मनाई पिकनिक

मसूरी, उत्तराखंड़ की सुन्दर वादियां बॉलीवुड को भाने लगी हैं चाहे फिल्म की शूटिंग हो या सैरसपाटा, इसी खूबसूरती की कायल बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी परिवार के साथ-इन दिनों मसूरी की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रही हैं | शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ मसूरी के समीप सिया-केम्पटी गांव स्थित होटल जेडब्ल्यू मैरिएट में रूकी हुई हैं | जानकारी के अनुसार शिल्पा करीब एक सप्ताह तक मसूरी में ठहरेंगी | ऐसे में वो नए साल का जश्न भी मसूरी में ही मनाएंगी. शनिवार को शिल्पा परिवार के साथ हिमालयन एडवेंचर इंस्टीट्यूट पहुंचीं और वहां से पैदल कैम्पटी फाल के पुल व सड़क के ऊपरी हिस्से में बने तालाब गई जहां उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाई |मसूरी में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने परिवार संग मनाया क्रिसमस

इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों से दूरी बनाए रखी. सुबह शिल्पा शेट्टी ने जेडब्ल्यू मैरिएट होटल की बालकनी में मौसम का खूब आनंद लिया, जिसका वीडियो उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर किया. शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ काफी खुश दिखाई दे रही हैं. साल के अंत के दौरान, मशहूर हस्तियां आमतौर पर नए साल का जश्न मनाने के लिए भारत से बाहर जाती हैं, लेकिन पिछले साल दुनिया में आए कोरोना वायरस के कारण, वो या तो घर के अंदर रहने या देश के भीतर यात्रा करने का विकल्प को चुन रहे हैं.वर्तमान में देश में ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं. इसी के चलते शिल्पा नए साल का जश्न भीड़-भाड़ से दूर मसूरी में मना रही हैं |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments