Friday, May 3, 2024
HomeNationalआम आदमी को मिली बड़ी राहत, आज इतना सस्ता हो चुका है...

आम आदमी को मिली बड़ी राहत, आज इतना सस्ता हो चुका है सोना और चांदी

स्थानीय स्तर पर मांग फिसलने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना (Gold price) 355 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी (silver price) 750 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई। इस दौरान देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 355 रुपये गिरकर 47686 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

इसी तरह सोना (Today Gold and silver price) मिनी 335 रुपये सस्ता होकर 47554 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। घरेलू बाजार में चांदी (Today Gold and silver price) 750 रुपये की गिरावट लेकर 61762 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी मिनी भी 700 रुपये टूटकर 62110 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

बता दें कि गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है। इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड (Gold) की प्‍योरिटी चेक की जाती है। इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है। अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है। 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है। वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा। यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments