Monday, January 6, 2025
HomeEntertainmentबड़ी खबर : उत्तराखंड़ का लाल पवनदीप राजन बने 'इंडियन आइडल 12’...

बड़ी खबर : उत्तराखंड़ का लाल पवनदीप राजन बने ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता, मिली ट्राफी और चमचमाती कार

मुंबई, उत्तराखंड़ के लिये बड़ी खबर है कि पवनदीप राजन ‘इंडियन आइडल’ के विजेता बन गये, पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता की घोषणा की जा चुकी है | ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता
पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं , पवनदीप राजन अच्छा गाने के साथ साथ वे कई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाते हैं. वे 2015 में टीवी शो द वाइस जीत चुके हैं. वे शो में अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अरुणिता कांजीलाल के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में थे. वे इंडियन आइडल 12 के खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे.

रविवार को इस शो का रंगारंग ग्रैंड फिनाले था. शो के फिनाले का आयोजन 15 अगस्त को भव्य तरीके से किया गया था. फैंस में पहले से इसके विनर को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था. इसका फिनाले रविवार दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक चला. ‘इंडियन आइडल 12’ के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे थे. ये हैं- पवनदीप राजन, निहाल टौरो, शनमुख प्रिया, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले और मोहम्मद दानिश |

यह पहली बार है जब छह प्रतिभागियों ने एक साथ फाइनल में प्रवेश किया था. ‘इंडियन आइडल 12’ शो के अब तक के इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला सीजन भी था. इस शो को गायक और एक्टर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने होस्ट किया. शो में अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जज की भूमिका में रहे. शो को पहले विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ ने भी जज किया था, 15 अगस्त के दिन शो में भारतीय जवानों को सिंगिंग के जरिए ट्रिब्यूट दिया गया. हर तरह की परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की गई. फिनाले में कंटेस्टेंट ही नहीं, जज भी परफॉर्म करते नजर आए. हिमेश रेशमिया के साथ सोनू कक्कड़ ने रॉकस्टार की तरह स्टेज पर अपनी सिंगिंग का जलवा दिखाया |पवनदीप राजन ने जीता इंडियन आइडल 12, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख-लग्जरी कार - indian idol 12 winner pawandeep rajan finale singing reality show contestants performance tmov - AajTak

हिमेश ने फिनाले को लेकर कहा था, ‘यह म्यूजिक को सेलिब्रेट करने का बेहतरीन तरीका है. फिनाले का हर एक पल विशेष और मजेदार होने जा रहा है. हर कंटेस्टेंट अपने आप में खास है. किसी एक को चुनना, बेहद मुश्किल है, ‘इंडियन आइडल’ समय के साथ और बेहतर हुआ है |

 

इंडियन आइडियल का खिताब उत्तराखंड के पवनदीप राजन के नाम, सीएम धामी ने दी बधाई।।

उत्तराखण्ड के सपूत Pawandeep Rajan ने अपनी गायकी से #IndianIdol2021 के मंच को जीतने के साथ-साथ सभी देशवासियों के दिलों को जीतकर देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। मैं अपनी एवं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। अग्रिम भविष्य हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments