Thursday, January 2, 2025
HomeStatesBiharभोजपुरी गाना 'बाजे खटिया चर-चर' ने इंटरनेट पर मचाई धूम, वीडियो हो...

भोजपुरी गाना ‘बाजे खटिया चर-चर’ ने इंटरनेट पर मचाई धूम, वीडियो हो रहा वायरल

नई दिल्ली, भौजपुरी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लोगों पर राज करने वाले रवि किशन भले ही आज सांसद बन गए हों, लेकिन भोजपुरी गानों की बात जब भी आती है उन्हें भोजपुरी एक्टर के तौर पर याद किया जाता है। रवि किशन और पाखी हेगड़े ने कई गाने एक साथ किए हैं |
भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन और पाखी हेगड़े की फिल्में दर्शकों के बीच खूब सुर्खियों में बनी रहीं। दोनों ने कई हिट फिल्में साथ में की हैं। इस बीच दोनों का फिल्म ‘संतान ईगो तोहफा’ का बाजे खटिया चर-चर गाना इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है।
रवि किशन और पाखी हेगड़े की रोमांटिक कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई इस गाने को मनोज मिश्रा और इंदू सोनाली ने मिलकर गाया है।

Bhojpuri Hot Viral : भोजपुरी स्टार पवन सिंह के गाने 'रतिया की रानी' ने  यूट्यूब पर मचाई खलबली-bhojpuri hot video viral song pawan singh | News24

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments