Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowहरिद्वार में हर की पैड़ी को स्केप चैनल घोषित करने का आदेश...

हरिद्वार में हर की पैड़ी को स्केप चैनल घोषित करने का आदेश सरकार ने किया निरस्त, शासनादेश हुआ जारी

देहरादून, प्रदेश सरकार ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार के हरिद्वार में हर की पैड़ी को स्केप चैनल घोषित करने के आदेश को निस्तर कर दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर सचिव आवास ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है। गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संतों की बैठक में स्केप चैनल को निरस्त करने की घोषणा की थी। इस फैसले के बाद संत समाज में मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया था।

क्या था पूरा मामला
वर्ष 2016 में हरीश रावत की कांग्रेस की सरकार ने हर की पैड़ी से होकर बहने वाली धारा को नहर(स्केप चैनल) घोषित किया था। उस के बाद से ही अखाड़ा परिषद सहित अन्य संत इसका विरोध कर रहे थे और जबकि यह मामला पिछले चार साल तक दबा रहा और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत इस आदेश को लेकर संतों के बीच पहुंच कर माफी मांगी तो यह मामला फिर उठ खड़ा हुआ था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments