Wednesday, May 8, 2024
HomeTrending Nowभारती संस्कृति सुरक्षा फाउंडेशन उत्तराखंड ने धूमधाम से मनाया हिन्दू नववर्ष

भारती संस्कृति सुरक्षा फाउंडेशन उत्तराखंड ने धूमधाम से मनाया हिन्दू नववर्ष

देहरादून, भारती संस्कृति सुरक्षा फाउंडेशन उत्तराखंड जिला देहरादून के जिला अध्यक्ष श्री भूपेश जोशी सचिव अमित द्वारा हिन्दु नववर्ष को बालावाला निकट मालसी पुलिया के पास बडे धूमधाम से मनाया गया | कार्यक्रम में शिवानी बिष्ट द्वारा अपनी मधुर वाणी से इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जनों का स्वागत करते हुए परिचय कराया गया |

इस अवसर पर भारती संस्कृति सुरक्षा फाउंडेशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन भोपाल चंद प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद राणा, प्रदेश महासचिव सुनील घिल्डियाल, सचिव कमल लोहानी, यमुनोत्री धाम रावल प्रदीप उनियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश अध्यक्षा महिला कांग्रेस सेवादल उत्तराखंड श्रीमती हेमा पुरोहित, प्रदेश महासचिव कांग्रेस सेवादल उत्तराखंड श्रीमती पूनम पुरोहित, हिन्दू युवा वाहिनी के जीत रंधावा, अध्यक्ष किसान सहकारी समिति प्रकाश पुरोहित, अजयपाल रावत पार्षद नकरोंदा डा. अजिता पवांर पूर्व प्रधान शबनम थापा राजेश सेन चैन सिंह चौधरी प्रवीन चौधरी अर्जुन ठाकुर त्रिलोक कार्की प्रकाश पुरोहित आदि सम्मानित हिन्दु वादी संगठनों व विचारधारा के लोगों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया |

कैप्टन भूपाल चंद व हेमा पुरोहित द्वारा अपने सम्बोधनों में एक ही बात पर जोर दिया गया कि सभी सनातन धर्म के लोगों को अपने बच्चों व अपने परिवार के सदस्यों को अपने धर्म व अपनी संस्कृति से सम्बन्धित जानकारियां देते रहना चाहिए | हमें जाति से हटकर केवल हिन्दुत्व पर जोर देना चाहिए, जब तक हम अपने दिलों दिमाग से पंडित ठाकुर ऊंच नीच की भावना से हटकर हिन्दुत्व को बढावा नहीं देंगे तब तक हम एक नहीं हो सकते | प्रदेश महासचिव सुनील घिल्डियाल ने हेमा पुरोहित द्वारा हिन्दुत्ववादी जज्बातों की काफी सराहना की गई, इसी तरह उत्तराखंड के जिला पौडी, टिहरी, नैनीताल भीमताल, चम्पावत, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में भी इस तरह से हिन्दू नववर्ष को मनाया गया | इस सर पर कार्यक्रम के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments