Wednesday, May 8, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड़ :बारिश से राज्य के कई आंतरिक मार्ग हुए बंद, काटल गांव...

उत्तराखंड़ :बारिश से राज्य के कई आंतरिक मार्ग हुए बंद, काटल गांव में बादल फटने से विद्युत आपूर्ति ठप्प

देहरादून,राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह जगह सड़के धसने लगी है, पिछले चार दिन से चल रही इस बारिश के चलते मौसम विभाग राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है, ऋषिकेश में बीते मंगलवार शाम से हो रही बारिश के चलते पौड़ी जिला अंतर्गत यमकेश्वर ब्लॉक स्थित बिजनी-नैल आंतरिक मोटर मार्ग बाधित हो गया था। जिसके चलते नैल गांव में कैंप में ठहरे करीब 50 से अधिक यात्री वहीं फंसे हुये हैं । जिन यात्रियों के पास अपने वाहन नहीं हैं वे पहले ही पगडंड़ियों के सहारे बिजनी गांव होते हुए मुख्य सड़क तक पहुंच गए थे। वहीं निजी वाहनों से आए पर्यटक कैंपों में फंसे हुए हैं। सड़क पर जमा मलबे के ढेर को हटाने के लिए लोनिवि दुगड्डा डिवीजन की जेसीबी लगी हुई है।

लक्ष्मणझूला से करीब 25 किमी बिजनी-नैल गांव के लिए आंतरिक मोटर मार्ग है। नैलगांव के आसपास हेंवलनदी तट पर कैंप सजे हुए हैं। प्रकृृति की नैसर्गिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए विभिन्न प्रांतों के पर्यटक यहां पहुंचते हैं। बीते मंगलवार शाम से हो रही बारिश के चलते बिजनी-नैल मोटर मार्ग जगह-जगह बाधित हो गई।
गुरूवार दोपहर चार बजे तक मार्ग बंद होने के कारण पर्यटक कैंपों में ही फंस गए। शाम करीब पांच बजे लोनिवि ने जेसीबी की मदद से सड़क पर जमा मलबे को हटाने का काम चल रहा है। लोनिवि दुगड्डा डिवीजन के अवर अभियंता अजय कुमार सैनी ने कहा कि बिजनी मोटर मार्ग पर आए मलबे को हटाने के लिए जेसीबी लगी हुई है। बारिश के कारण मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। इधर टिहरी में काटल गांव के आधे रास्ते से प्रशासन की टीम लौट गयी, जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के जसोला पटवारी क्षेत्र के काटल गांव में मंगलवार की रात को बादल फटने की घटना के दूसरेे दिन भी प्रशासन की टीम गांव में नहीं पहुंच पाई। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की टीम शिवपुरी से मात्र एक किलोमीटर से वापस नरेंद्रनगर लौट गई। नरेंद्रनगर के पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत ने काटल गांव पहुंचकर ग्रामीणों की पीड़ा सुनीं।
यहां मंगलवार की रात को 10 बजे काटल गांव में बादल फटा था। बादल फटने के बाद के बाद काटल गदेरा ऊफान पर आ गया था। उफनते गदेरे की चपेट में आने से कई लोगों के खेत बह गए थे। वहीं कुछ लोगों के घरों के आंगन के आगे पुश्ते ढह गए थे। बुधवार को स्थानीय लोगों को प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं मिल पाई। बृहस्पतिवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा हवाई दौरे होने की सूचना ग्रामीणों को मिली थी।

बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र के कारण वे नहीं आ सके। नरेंद्रनगर के पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत कई किलोमीटर पैदल चलकर काटल गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। स्थानीय निवासी राजवीर भंडारी, काटल नौडू की ग्राम प्रधान सीमा देवी ने कहा कि प्रशासन की टीम दूसरे दिन भी गांव में नहीं पहुंची। एसडीएम और प्रशासन की गाड़ी मार्ग बंद होने के चलते शिवपुरी से एक किलोमीटर आगे आकर वापस चली गई। जबकि शिवपुरी से काटल गांव की दूरी करीब 12 किलोमीटर है।

उन्होंने बताया कि शिवपुरी-तिमली मोटरमार्ग को खुलवाने के लिए लोनिवि नरेंद्रनगर के अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन मार्ग खुलवाने के लिए जेसीबी नहीं भेजी गई। दूसरे दिन भी शिवपुरी-तिमली मोटरमार्ग बंद रहा। गांव के आसपास जंगल कैंपों में जो पर्यटक फंसे थे, पांच पयर्टक बुधवार को पैदल चलकर शिवपुरी तक पहुंच गए थे, सात पर्यटक बृहस्पतिवार को पैदल ही शिवपुरी तक पहुंचे।

तिमली, नौडू, काटल, और चौक गांव में विद्युत आपूर्ति ठप्प

काटल गांव में बादल फटने की घटना के बाद तिमली, नौडू, काटल, और चौक गांव में विद्युत आपूर्ति ठप्प है। ऊर्जा निगम मुनिकीरेती के उपखंड अधिकारी मदन मोहन बहुगुणा ने बताया कि बादल फटने की घटना के बाद क्षेत्र में चार बिजली के पोल बह गए हैं, छोटी और बड़ी लाइन के 20 पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। ऊर्जा निगम की टीम मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही है। मौसम साफ होते ही गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। चौक गांव में फुंके ट्रांसफार्मर को भी बदला जाएगा। वहीं गांव में विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों के मोबाइल फोन भी बंद हो गए हैं। लोग अपनों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। पेयजल स्रोत क्षतिग्रस्त होने से पेयजल लाइन के पाइपों में मलबा भर गया है। ऐसे में ग्रामीणों को पुराने स्रोतों और गेदेरे से पाने का पानी लाना पड़ रहा है।

गांवों में बिजली न होने से काटल, चौक और तिमली गांवों में लोगों को हाथी के हमले का भी डर सता रहा | राज्य में अभी भी बारिश लगातार हो रही है मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश से राहत मिलने केआसार नहीं है | दून में भी सड़कों जगह जगह गड्डे पड़ गये, नालियां चौक हो गयी, सड़कों पर पानी भरा पड़ा | जनपद के नाले नदियाँ उफॎन पर हैं, जिलाधिकारी ने जगह जगह निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर आपदाग्रस्त लोगों की मदद के आदेश दिये हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments