Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowनक्सली हमले का विरोध : ABVP ने हल्द्वानी डिग्री कॉलेज परिसर पर...

नक्सली हमले का विरोध : ABVP ने हल्द्वानी डिग्री कॉलेज परिसर पर नक्सलवाद का पुतला फूंका

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी /नैनीताल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हल्द्वानी इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के विरोध में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में नक्सलवाद माओवाद का पुतला दहन किया गया। इस दाैरान रश्मि लमगडिया व प्रलाद राणा ने कहा कि हमारे देश में पल रहे इन माओवादियों को जल्द खत्म किया जाए ताकि इस प्रकार हमारे देश के जवान शहीद ना हो। इस दाैरान प्रह्लाद राणा नगर विस्तारक हल्द्वानी , रश्मि लमगडिया कुमाऊं छात्र सह प्रमुख , भावना रावत प्रदेश कार्यकारिणी , पंकज गोस्वामी कालेज सह मंत्री , काजल बिष्ट , दिशा ,चेतन गोस्वामी गौरव संभल करण मेवाड़ी भुवन जोशी माैजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments