Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowबिग ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में कोरोना का बंपर उछाल, आज मिले 1109...

बिग ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में कोरोना का बंपर उछाल, आज मिले 1109 संक्रमित, पांच की मौत, दून में 509 संक्रमित मिले

देहरादून, कोरोना संक्रमण ने उत्तराखण्ड़ में आज राज्य में बंपर उछाल मारा है, राज्य कोरोना संक्रमण और मरीजों की मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर इस साल के सबसे ज्यादा 1109 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 4526 पहुंच गई है।

बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले साल चार अक्टूबर को 1419 मामले सामने आए थे। उसके बाद आज सबसे ज्यादा 1109 संक्रमित आए हैं। प्रदेश में अब तक 104711 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 96735 मरीज ठीक हो चुके हैं।
जबकि अब तक 1741 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा मामले मिल रहे हैं। वहीं, आज बागेश्वर , पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है, कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही एक बार फिर कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ने लगी है। अब तक प्रदेश में 26 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। राज्य हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलेवार आज मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या |
देहरादून- 509
हरिद्वार- 308
नैनीताल- 113
अल्मोड़ा- 3
चमोली- 1
चंपावत- 5
पौड़ी- 57
रुद्रप्रयाग- 10
टिहरी- 19
ऊधमसिंह नगर- 84

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments