Tuesday, April 16, 2024
HomeTrending Nowहिंदुत्व के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर नाराज बजरंग दल...

हिंदुत्व के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर नाराज बजरंग दल के नेताओं ने खुर्शीद के घर की तोड़ फोड़

नैनीताल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब से शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदुत्व के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर नाराज बजरंग दल के नेताओं ने सोमवार को खुर्शीद के नैनीताल जिले में स्थित घर पर तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं उनके घर को आग के हवाले कर दिया। वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया, मिली जानकारी के मुताबिक मुक्तेश्वर से आगे पड़ने वाले क्षेत्र सतखोल में स्थित सलमान खुर्शीद के आवास पर बजरंग दल के 20 से अधिक कार्यकर्ता पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। खुर्शीद के केयर टेकर सुंदर राम ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर विवादों में हैं। खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है। पूर्व मंत्री खुर्शीद के केयर टेकर सुंदर राम ने बताया कि सोमवार की दोपहर 20 से अधिक लोग आए और उन्होंने आवास में तोड़फोड़ की और आग लगा दी, साथ ही उन्होंने सुंदर राम के परिवार के साथ अभ्रद व्यवहार भी किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से आरोपी फरार हैं। पुलिस अभी जांच कर रही है।
केयर टेकर की तहरीर के आधार पर घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में गोली भी चलाई गई। इस
मामले में डीजीआई (कुमाऊं) नीलेश आनंद का कहना है कि राकेश कपिल और 20 अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

भाजपाइयों ने फूंका सलमान खुर्शीद का पुतला, विवादित पुस्तक पर लगाया जाय प्रतिबंध

देहरादून (रायवाला), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक में हिदूओं पर की टिप्पणी पर आक्रोश थम नहीं रहा है। भाजपा व हिदू संगठनों की लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है।भाजपाइयों ने फूंका सलमान खुर्शीद का पुतला - Uttarakhand Dehradun City  General News

भाजपा श्यामपुर मंडल कार्यकर्ताओं ने नेपाली फार्म तिराहे पर कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका और उनकी विवादित पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश रावत ने कहा कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी एक पुस्तक में हिदुओं की तुलना बोको हराम एवं आइएसआइएस से की है, जो कि कठोर निदनीय है। चुनाव आने पर कांग्रेस नेता भले ही जनेऊ डालकर मंदिरों में घूमते हैं लेकिन वास्तव में कांग्रेस पार्टी हमेशा हिदू विरोधी रही है। गुस्साए कार्यकत्र्ताओं ने कांग्रेस पार्टी व सलमान खुर्शीद मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार से उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। पुतला फूंकने वालों में मंडल महामंत्री भूपेंद्र रावत, मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान, सतपाल सैनी, सोबन कैंतुरा, नीलम चमोली, आयुष रावत, रामरतन रतूड़ी, शमा पंवार, प्रिस रावत, अंकित बहुखंडी, बिजेंद्र राणा, वेद प्रकाश ग्वाडी, मानसिंह कलूड़ा, मोनिका जुयाल, दीपक बिष्ट, दीपक रावत, संजय व्यास, प्रदीप धस्माना, लक्ष्मी गुरुंग आदि रहे |

हिदू संगठनों की तुलना आतंकी संगठनों से करना निदनीय

वीरभद्र मंडल के भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका। मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल ने कहा कि सलमान खुर्शीद की पुस्तक सनराइज ओवर अयोध्या में हिदू संगठनों की तुलना आतंकवाद बोको हराम से करना घोर निदनीय है। भारतीय जनता पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद और राहुल गांधी को अपने इस कृत्य के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। कार्यक्रम में जगदंबा प्रसाद सेमवाल महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी बिष्ट आरती दूबे, गीता मित्तल, निर्मला उनियाल, रमेश चंद शर्मा, राहुल कुकरेती, माया घले, राम कैलाश, जीतू, पुनीता भंडारी, राजकुमार, सदानंद यादव, दिनेश शर्मा, वायु राज सिंह आदि मौजूद थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments