Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowमालरोड पर अनियंत्रित कार दीवार से टकराई एक मजदूर घायल

मालरोड पर अनियंत्रित कार दीवार से टकराई एक मजदूर घायल

मसूरी। मालरोड पर एक कार अनियंत्रित होकर दीवार की साइड टकरा गई जिससे वहां पर धूम सेंक रहा एक मजदूर घायल हो गया। जबकि कार चालक व साथ में बैठे व्यक्ति को चोट नहीं आई। घायल मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मालरोड पर पदमिनी निवास होटल के समीप एक अल्टो कार यूके 07 एटी 7660 अनियंत्रित होकर दीवार की ओर टकरा गई जिसमंे रोड के किनारे धूप सेंक रहा एक नेपाली मजदूर चपेट मंे आ गया व रोड के किनारे पौधों को सुरक्षित रखने के लिए लगाई गई जाली भी टूट गई।

दुर्घटना होने के चलते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई व चोटिल नेपाली मजदूर मनवीर पुत्र चंद्रभान हाल निवासी कटियार गोदाम बूचर खाना को अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि कार चालक अंशुल पुत्र स्व राजकुमार निवासी साउथ रोड लंढौर बाजार मसूरी व साथ मंे बैठा युवक रजत पुत्र रामू निवासी साउथ रोड मसूरी को चोट नहीं आई। कोतवाल देवेद्र असवाल ने बताया कि वाहन चालक को हिरासत में लेकर घटना की जांच की जा रही है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक नशे में था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments