Thursday, May 9, 2024
HomeTrending Nowअल्मोड़ा निवासी होटल कर्मी का गाजियाबाद में संदिग्ध हालत में मौत

अल्मोड़ा निवासी होटल कर्मी का गाजियाबाद में संदिग्ध हालत में मौत

(हरीश पाण्डे) अल्मोडा ,

अल्मोडा के एक युवक की गाजियाबाद में संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। जिसमें हत्या की आंशका व्यक्त की गई है। गाजियाबाद में पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार सुबह शव पैतृक गांव पहुंचा, जहां परिजनों द्वारा जागेश्वर धाम में अन्तिम संस्कार किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में संदिग्ध हालत में एक होटल कर्मचारी का शव फंदे में लटका मिला।इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने कमरे का गेट तोड़कर शव बाहर निकाला। जिसकी पहचान त्रिलोक सिंह (22वर्ष) पुत्र गोधन सिंह के रूप में हुई। जो अल्मोडा जिले के धौलादेवी ब्लाक दन्या समीप गांव थली का मूल निवासी है। पुलिस द्वारा शव को शैल्य विच्छेदन के लिए भेजा तथा इसकी सूचना परिजनों को दी। यह घटना गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र आरडीसी की है। नोएडा में रहने वाले मृतक के बड़े भाई पवन सिंह ने अपने भाई त्रिलोक सिंह के हत्या का आरोप लगाया है और ऐसी तहरीर पुलिस को दी है। पवन ने अपने बयान में कहा कि त्रिलोक आरडीसी के एक होटल में एक वेटर के रूप में कार्य करता था और होटल के समीप ही एक कमरे में अन्य कर्मियो के साथ रहता था उसने बताया कि त्रिलोक के पैर जमीन में टिके थे और पुलिस ने परिजनों के पहुंचने से पहले शव को फंदे से निचे उतार कर बांध दिया था। और यह भी कहा कि होटल प्रबंधन द्वारा त्रिलोक को नौकरी से निकाल दिया गया था तथा जुलाई माह का वेतन भी नहीं दिया गया। उधर पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने बाद ही मौत का कारण सामने आयेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments