Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedजमीनों की धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप : उद्योगपति विंडलास को सीबीआई...

जमीनों की धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप : उद्योगपति विंडलास को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

देहरादून, राज्य बनने के बाद से दून में जमीनों की खरीद फरोख्त का धंधा खूब फलने लगा, लेकिन इस धंधे में लगातार धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप भी बढ़ते गये, अब जमीन के इसी
धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में उद्योगपति सुधीर विंडलास को सीबीआई ने उनके तीन साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है। सुधीर विंडलास पर राजपुर में बेशकीमती जमीनों का धोखाधड़ी कर एक अन्य कारोबारी को बेचने का आरोप है। इस साल की शुरुआत में सरकार की संस्तुति पर सीबीआई ने विंडलास समेत 20 लोगों के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज किए थे। इन चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की सीबीआई के अधिकारियों ने पुष्टि की है। अब आरोपियों को सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि जनवरी 2022 में देहरादून के एक कारोबारी ने राजपुर थाने में सुधीर विंडलास और उनके परिजनों व कर्मचारियों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कराए थे। आरोप था कि विंडलास ने जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें बेचा है। इसमें कई मृत लोगों को भी जिंदा दर्शाया गया था। जिनके स्थान पर अपने कर्मचारियों व साथियों को खड़ा किया गया था। इसके बाद एक मुकदमा पूर्व सैन्य अधिकारी ने दर्ज कराया। विंडलास पर इनकी जमीन हथियाने का भी आरोप है, उद्योगपति विंडलास के खिलाफ 2018 में इसी तरह का एक मुकदमा दर्ज किया गया था। शुरूआत में इन सभी मुकदमों की जांच जिला पुलिस ने की। लेकिन पीड़ित पक्ष जिला पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने सरकार से सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। सरकार ने गहन विचार कर इन मुकदमों को सीबीआई को ट्रांसफर करने की संस्तुति कर दी। सरकार की संस्तुति के बाद सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा देहरादून में चार मुकदमे सुधीर विंडलास समेत 20 लोगों के खिलाफ दर्ज किए। जांच के दौरान सीबीआई ने उनके घर, ठिकानों और संस्थान पर भी छापे मारे और गुरुवार शाम को उद्योगपति सुधीर विंडलास, रवि दयाल व दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।I

 

 

मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल’ 27 से 30 दिसम्बर तक होगा आयोजित, कार्यक्रम को आकर्षक एवं भव्य बनाने हेतु रूपरेखा तैयार

देहरादून, पहाड़ों की रानी मसूरी में इस वर्ष विन्टरलाईन कार्निवाल को 27 से 30 दिसम्बर 2023 तक आयोजित जाएगा। ‘मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल’ को आकर्षक भव्य बनाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। कार्यक्रम में साईकिल रैली, हार्ले डेविडसन बाइक रैली, साहसिक खेल, विन्टेज कार रैली, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, स्टार नाईट आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस वर्ष आईटीबीपी, सीआरपीएफ एवं होमगार्ड का बैंड के साथ ही अलग-2 राज्यों के लोक कलाकार अपने-2 राज्यों की पारम्परिक शैली में लोक संस्कृति की प्रस्तुति देंगे। स्टार नाईट, जागर, सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नेचर वॉक, हेरिटेज वॉक, नेचर फोटोग्राफी, ट्रैकिंग , बर्डवाचिंग कार्यक्रम, जार्ज एवरेस्ट म्यूजियम विजिट, बॉली बॉल, कराटें, स्केटिंग, रॉक क्लाईमिंग के साथ ही फूड स्टॉल आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा कार्यक्रम को भव्य बनाने व्यवस्थित रूप से किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम स्थलों पर समुचित साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रखी जाएं इसके लिए सभी तैयारियां पहले की कर ली जाए। उन्होंने पुलिस को पार्किंग, यातायात प्लान, सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए तथा कार्यक्रम से जुड़े विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल को भव्य रूप से मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटकों से अनुरोध किया कि 27 से 30 दिसम्बर 2023 तक पहाड़ो की मसूरी में आयोजित होने वाले ‘ मूसरी विन्टरलाईन कार्निवाल’’ में पंहुचकर स्थानीय कला, संस्कृति का भोजन का लुप्त उठायें।

यह कार्यक्रम होंगे आयोजित :
27 दिसम्बर 2023 को कार्यक्रम की श्रृंखलाओं में प्रातः 8ः30 बजे कैमल बैक रोड पर बर्ड वॉक (जबरखेत रिर्जव), 03 बजे लैण्डोर बाजार में हरिटेज वॉक।
अपरान्ह 12 बजे सर्वे ग्राउण्ड से लाईब्रेरी चौेक तक शोभा यात्रा, अपरान्ह 2ः30 बजे लाईब्रेरी चौक पर आईटीबीपी बैंझ की प्रस्तुति, अपरान्ह 2ः45 बजे सीआरपीएफ बैण्ड की प्रस्तुति। अपरान्ह 03 बजे छोलिया डांस की प्रस्तुति (छोलिया ग्रुप पिथौरागढ द्वारा), अपरान्ह 03ः15 बजे जनजाति लोक कला समिति चकराता द्वारा जौनसारी लोक कला की प्रस्तुति, अपरान्ह 03ः30 बजे मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल महोत्सव तथा मसूरी फूड फेस्टिवल का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किया जाएगा।
रात्रि 08 बजे गढवाल टैरेस में स्टार गेजिंग कार्यक्रम तथा नगर पालिका परिषद के टाउन हाल में सांय 07 बजे से पदमश्री श्रीमती बंसती बिष्ट की प्रस्तुति तथा रात्रि 08 बजे लोक कलाकार रेशमा शाह की प्रस्तुति।
28 दिसम्बर 2023 को प्रातः 09 बजे से जबरखेत नेचर रिजर्व में नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता/नेचर वॉक/बर्ड वाचिंग। प्रातः 10 बजे विन्टेज कार रैली देहरादून से मसूरी तक। प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक जार्ज एवरेस्ट म्यूजियम विजिट।
प्रातः 11 बजे आईटीबीपी द्वारा रॉक क्लाईमिंग, (गढवाल टैरेस के आपोजिट), रात्रि 08 बजे स्टार गेजिंग गढवाल टेरेस।
गांधी चौक में प्रातः 11 बजे रिहा बैण्ड की प्रस्तुति, अपरान्ह 12 बजे तमाशा बैण्ड की प्रस्तुति, सांय 04 बजे आईटीबीपी बैण्ड की प्रस्तुति।
लण्ढौर में प्रातः 11 बजे सर्वे ग्राउण्ड में लण्ढौर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता, अपरान्ह 12 बजे सोनल वर्मागु्रप द्वारा भरत नाट्यम, अपरान्ह 01 बजे से रीता भण्डारी गु्रप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति।
शहीद स्थल पर अपरान्ह 01 बजे से अनिल घिल्डियाल ग्रुप द्वारा तीलू रौतेती नृत्य, अपरान्ह 02 बजे प्रमिला नेगी ग्रुप द्वारा झुमेलो नृत्य प्रस्तुति, अपरान्ह 03 बजे स्वजन शिक्षा समिति पर्यटन घाटी जौनपुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
टाउनहॉल में सांय 07 बजे स्टॉर नाईट में फ्यूजन बैण्ड की प्रस्तुति, रात्रि 09 बजे इन्दर आर्य गु्रप द्वारा संगीतमय प्रस्तुति।
29 दिसम्बर प्रातः 09 बजे से हाथीपांव में नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता/ट्रेकिंग/बर्ड वाचिंग (ट्रेकरूट क्लाउडस एण्ड ज्वाला देवी), प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक जार्ज एवरेस्ट म्यूजियम विजिट।
गांधी चौक में प्रातः 11 बजे वोमानिया बैंड की प्रस्तुति, अपरान्ह 12 बजे राघव बैण्ड की प्रस्तुति, सांय 04 बजे होमगार्ड बैंड की प्रस्तुति (लाईब्रेरी चौक),
गढवाल टैरेस में प्रातः 10 बजे से स्केटिंग प्रतियोगिता, अपरान्ह 12 बजे से रोटेªक्ट ब्लब मसूरी द्वारा टेªजर हंट कार्यक्रम, सांय 04 बजे आईटीबीपी द्वारा मार्शल आर्ट की प्रस्तुति। रात्रि 08 बजे स्टार गेजिंग।
शहरी स्थल पर अपरान्ह 01 बजे तिब्बतप सांस्कृतिक गु्रप द्वारा प्रस्तुति, अपरान्ह 02 बजे जय श्री नारायण क्लब मसूरी द्वारा गढवाल संस्कृति लोक कला की प्रस्तुति, अपरान्ह 03 बजे मीना बोहरा द्वारा संगीतमय प्रस्तुति।
टाउन हॉल नगर पालिका परिषद मसूरी में सांय 07 बजे से गढवाली नाईट में प्रियंका मेहर गुप द्वारा प्रस्तुति तथा रात्रि 08ः30 बजे से विक्की चौहान द्वारा प्रस्तुति।
30 दिसम्बर 2023 को प्रातः 09 बजे चार दुकान से सिस्टर बाजार तक ट्रेकिंग/बर्ड वाचिंग,
प्रातः 10 बजे से साईकिल रिले देहरादून से मूसरी, प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक जार्ज एवरेस्ट म्यूजियम विजिट।
गांधी चौक पर प्रातः 11 बजे फ्यूजन बैण्ड प्रस्तुति, अपरान्ह 12 बजे मनोज सागर गु्रप द्वारा रामछोल प्रस्तुति, अपरान्ह 01 बजे द स्टेज इज ऑल योरर्स,
गढवाल टैरेस में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम, रात्रि 08 बजे स्टॉर गेजिंग,
शहीद स्थल पर अपरान्ह 01 बजे से गढवाल सभा मसूरी द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति, अपरान्ह 02 बजे प्रदीप भण्डारी ग्रुप द्वारा जीतू बग्ढवाल कार्यक्रम की प्रस्तुति, सांय 04 बजे समापन एवं अभिनंदन समारोह।
टाउन हॉल नगर पालिका परिषद मसूरी में सांय 07 बजे से फ्यूजन बैण्ड पांडवास द्वारा प्रस्तुति तथा रात्रि 09 बजे से रैप नाईट में यूके रैप बॉय द्वारा प्रस्तुति।

 

14वें एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड्स : पशुपालन के क्षेत्र में उत्तराखंड़ को मिला “सर्वश्रेष्ठ राज्य” अवार्ड

देहरादून, 14वें एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड्स 2023 में उत्तराखण्ड को पशुपालन के क्षेत्र में “सर्वश्रेष्ठ राज्य” के अवार्ड से नवाजा गया है। दिल्ली में टूडे एग्रीकल्चर ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम “एग्रीकल्चर लीडरशिप काॅनक्लेव” में उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अवार्ड प्राप्त किया और सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। यह अवार्ड 2008 से प्रत्येक वर्ष इंडियन एग्रीकल्चर संबंधित ग्रामीण समृद्धि के लिए व्यक्तिगत एवं संगठात्मक रुप में किए गए उत्कृष्ट कार्यो को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदान किया जाता है।
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पी .साथशिवम की अध्यक्षता में गठित राष्ट्रीय अवार्ड कमेटी द्वारा “बेस्ट स्टेट इन एनिमल हसबेंडरी अवार्ड 2023″ का अवार्ड उत्तराखंड पशुपालन विभाग को प्रदान करने का निर्णय लिया था। उत्तराखंड पशुपालन विभाग द्वारा छोटे और बड़े पशुपालकों और अन्य हितधारकों के लिए नए कार्यक्रमों और नीतियों को शुरू कर सकारात्मक रूप से लाभान्वित किए जाने जैसे उत्कृष्ट कार्यों के लिए इस वर्ष का अवार्ड उत्तराखंड राज्य के पशुपालन विभाग को प्रदान किया गया है।
राष्ट्रीय अवार्ड कमेटी काॅनक्लेव” में सभी राज्यों के पशुपालकों के अलावा हितधारकों ने प्रतिभाग किया।

 

 

पीएमईजीपी, एमएसवाई नेनो, की न्यून प्रगति पर नाराजगी, सीडीओ ने प्रगति बढाने के दिये निर्देश

‘विकास भवन में सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षण समिति की हुई बैठक’

देहरादून, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा वार्षिक ऋण योजना 2023-24 प्राथमिकता क्षेत्र के लिए वर्तमान लक्ष्य 7481.20 करोड़ के सापेक्ष वर्ष 2024-25 हेतु 13.51 प्रतिशत बढोतरी करते हुए 8492.09 करोड़ किये जाने का अनुमोदन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकों, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन विभागों से समन्वय करते हुए प्रगति बढाने के निर्देश दिए। सरकारी योजनाओं में कम तथा शून्य प्रगति वाले बैंकों तथा 40 प्रतिशत् से कम सीडी रेशियो वाले बैंकों को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना में 31 दिसम्बर तक लक्ष्य पूर्ण करते हुए पोर्टल में अद्यतन करें। उन्होंने बैंकों के प्रबन्धकों को निर्देश दिए कि जरूरत वाले क्षेत्रों में एटीएम खुलवाएं तथा बीसी बढाएं जाएं। उन्होंने एनपीए की समीक्षा करते हुए प्रत्येक माह आरसी का मिलान करें तथा राजस्व विभाग से समन्वय करते हुए रिकवरी रेट बढाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं के आवेदनों को बैंक एवं विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हूए आच्छादित करें तथा बैंक आवेदनों को रद्द करने से पूर्व विभागों से समन्वय करें ताकि आवेदनों में अभिलेखीय कमियों को दूर किया जा सके। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के आवदेनों की कम स्वीकृति पर क्षेत्रीय प्रबन्धक अग्रीणीय बैंक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पीएमईजीपी, एमएसवाई नेनो, की न्यून प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रगति बढाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि एमएसवाई एवं एमएसवाई नेनो के कार्यों की जनवरी 2024 से प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 7481.20 करोड़ के सापेक्ष माह सितम्बर 2023 तक 5234.45 करोड़ उपलब्धि रही, जिसमें कृषि क्षेत्र में वार्षिक लक्ष्य 1085.02 सापेक्ष प्रगति 441.31 (40.67 प्रतिशत्), एमएसएमई में वार्षिक लक्ष्य 5450.06 के सापेक्ष प्रगति 4504.77 (82.66 प्रतिशत्), शिक्षा ऋण 155.54 के सापेक्ष 26.09 (16.77 प्रतिशत्), अन्य प्राथमिक क्षेत्र 790.58 लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति 262.28 (69.97 प्रतिशत्) रही। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक अग्रणीय बैंक संजय भाटिया, डीडीएम नाबार्ड पुनीत कुमार, एलडीओ आरबीआई रजनीश कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी, खादी ग्राम उद्योग से डॉ अल्का पाण्डेय सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments