Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowआंदोलनरत कर्मचारियों ने विधायक आदेश चौहान को दिया ज्ञापन

आंदोलनरत कर्मचारियों ने विधायक आदेश चौहान को दिया ज्ञापन

हरिद्वार 20 जुलाई (कुलभूषण)   लम्बित मंागो को लेकर आन्दोलनरत्त चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ के कर्मचारियो ने प्रान्तीय अध्यक्ष दिनेष लखेडा के नेतृत्व में रानीपुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा  विधायक आदेष चैहान से मिलकर अपनी समस्याओ से अवगत कराते हुए उन्हे ज्ञापन सौंपा।  इस मौके पर कर्मचारियो द्वारा अपनी समस्याओ से अवगत कराने के बाद विधायक आदेष चैहान ने कर्मचारी नेताओ को आष्वासन दिया की वह उनकी समस्याओ के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करा उनकी समस्रूाओ का निस्तारण कराये जाने की दिषा में अपने स्तर से प्रयास करेगें।

इस मौंके पर विधायक आदेष चैहान से भेट करने वालों में षिवनारायण सिंह राकेष भंवर अजय कुमार आषुतोष गैरौला चंद्रप्रकाष छत्रपाल ंिसह ष्षामिल रहे। विदित हो की विगत दिनों से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी लम्बित मांगो को लेकर चरणबद्व ढंग से आन्दोलन पर है जिसके चलते वह प्रदेषभर में बीस से चैबीस जुलाई तक विभिन्न जनप्रतिनिधियो से मिलकर उन्हे ज्ञापन देकर अपनी समस्याओ से अवगत करायेगें जिसके चलते आज कर्मचारीयो ने रानीपुर विधायक से मुलाकात की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments