Saturday, May 4, 2024
HomeStatesUttarakhandकृषकों के उत्पाद खरीदने को प्रशासन ने किये क्रय केन्द्र स्थापित

कृषकों के उत्पाद खरीदने को प्रशासन ने किये क्रय केन्द्र स्थापित

रुद्रप्रयाग-  जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के लिए मंडुवा, झंगोरा, चौलाई व सोयाबीन खरीद हेतु 06 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। कृषक अपने उत्पादों को इन क्रय केन्द्रों पर बेच सकते है।
जिला प्रशासन की पहल पर बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति लि. बरसूड़ी, चैक बाजार, अंद्रवाड़ी, डांगी जाखाल, उत्तर्सू व कंडाली में क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं। क्रय केंद्रों पर सहकारी समितियां किसानों से दो हजार सात सौ रुपए प्रति कुंतल की दर से मंडुवा, दो हजार पांच सौ रुपए की दर से झंगोरा, पांच हजार की दर से चैलाई तथा सोयाबीन चार हजार रुपए प्रति कुंतल की दर से क्रय करेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सहकारी समितियों के माध्यम से 15 अक्टूबर, 2022 से 15 दिसंबर, 2022 तक मंडुवा, झंगोरा एवं चैलाई खरीद का कार्य किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments