Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowएकेडमिक इण्डस्ट्री कन्र्सोडियम  का आयोजन

एकेडमिक इण्डस्ट्री कन्र्सोडियम  का आयोजन

हरिद्वार 27 नवम्बर (कुलभूषण )  एचईसी ग्रुप आफ इंस्टीटयूषन्स, हरिद्वार में ‘एकेडमिक इण्डस्ट्री कन्र्सोडियम कार्यक्रम के अन्तर्गत गैस्ट स्पीकर एल.के. विजयवर्गीय, वाईस-प्रैसिडेंट (आपरेषन) व अमित कुमार, एचआर हैड  मैनजर एचआर टीपीसीएल पैकेजिंग लिमिटेड द्वारा फोकस्ड एप्रोच विशय पर छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया विजयवर्गीय एवं अमित कुमार का स्वागत काॅलेज के डायरेक्टर डा0 अंषुल षर्मा द्वारा पुश्प गुच्छ देकर किया।  कार्यक्रम में बीकाॅम आॅनर्स बीबीए बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
विजयवर्गीय ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए देष विभिन्न क्षेत्रों के आषतीत सफलता प्राप्त करने वाले जैसे एकलव्य अर्जुन सचिन तेंदुलकर एवं देष के महापुरूशों का उदाहरण हुए बताया कैसे इन लोगों ने अपनी निरंतरता, धैर्यता, आत्मबल, रचनात्मक षैली के दम पर अपना मुकाम हासिल किया। और बताया कि लक्ष्य से भ्रमित करने वाले अवरोधों को इन्हीं मूलभूत सिद्धांतों के बल पर ही दूर कर आगे बढा जा सकता है।  इस प्रकार हम स्वंय भी आगे आने वाली पीढी के लिए मिसाल कायम करते हैं।
कार्यक्रम की रूपरेखा डा0 मौसमी गोयल उमराव सिंह डा तृप्ति अग्रवाल वर्णिका नागर प्रिया वर्मा, रितु मोदी दीपषिखा षिखा सूरी, ने किया। कार्यक्रम के समापन पर कालेज के डायरेक्टर अंषुल षर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को अभिप्रेरित करते हुए आगे बढने की प्रेरणा दी।

मण्डलायुक्त गढ़वाल ने पतंजलि पहुंच लिया सुरक्षा प्रबंधों का जायजा

हरिद्वार 27 नवम्बर (कुलभूषण)   जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा योगेन्द्र सिंह रावतए ने शनिवार को पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर हरिद्वार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने पतंजलि परिसर में राष्ट्रपति  के होने वाले भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी लेते हुये पूरा निरीक्षण किया।
इसके पश्चात राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार डा सौरभ गहरवार अपर जिलाधिकारी प्रशासन पी एल शाह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल  ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट  अंशुल सिंह आचार्य बालकृष्णए एमएनए रूड़की नुपुर वर्मा एसएलओ श्रीमती संगीता कन्नौजियाए नगर मजिस्ट्रेट  अवधेश कुमार सिंह एसपी सिटी हरिद्वार कमलेश उपाध्याय सहित पुलिस प्रशासन के सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

May be an image of 9 people, people standing and indoor
कांग्रेस छोड़ थामा भाजपा का साथ

हरिद्वार 27 नवम्बर (कुलभूषण) भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं निदेशक जिला सहकारी बैंक हरिद्वार सुशील राठी सहित  विभिन्न कंाग्रेसजनों ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता उत्तराखंड के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीष्वरानंद   की प्रेरणा से ग्रहण की भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने सभी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलवाई इस अवसर पर पार्टी में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री स्वामी  यतीष्वरानंद      ने कहा कि आने वाले सभी नेताओं का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है उनके मान.सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में सबसे एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी  ऐसी पार्टी है जहां एक छोटे से छोटे परिवार का व्यक्ति भी अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़कर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री तक बन सकता है कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आदेश सैनी ने किया इस अवसर पर अनिल अरोड़ा अमन त्यागी योगेश चौधरी डॉ अंकितआर्य  लव शर्मा एसोनू धीमानए अंकित कपूरए विकास सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ऋषिपाल बालियान एअजीत चौधरीए श्यामवीर सहित विभिन्न कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।।।

May be an image of 6 people and people standing

मोदी की रैली में जनपद हरिद्वार से 40 हजार से अधिक कार्यकर्ता लेंगे भाग

हरिद्वार 27 नवम्बर (कुलभूषण) प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की 4 दिसंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाली रैली की तैयारी बैठक षानिवार को जिला भाजपा कार्यालय जगजीतपुर हरिद्वार पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने की और संचालन जिला महामंत्री विकास तिवारी द्वारा किया गया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री और हरिद्वार जनपद की रैली प्रभारी राजू भंडारी ने कहा कि आगामी 4 दिसंबर को देहरादून में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी जनपद की सभी 11 विधानसभाओं से और सभी 372 शक्ति केंद्रों से हजारों कार्यकर्ता मोदी को सुनने देहरादून पहुंचेंगे उन्होंने बताया कि रैली की सफलता को लेकर के विधानसभा वार सभी विधानसभा प्रभारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि 4 तारीख को प्रातः 9रू00 बजे हरिद्वार जनपद के सभी कार्यकर्ता देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे देश के नेता मोदी के विचारों को सुनेंगे बैठक में जिला महामंत्री आदेश सैनी रानीपुर विधायक आदेश चौहान भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी मंगलौर मंडी समिति अध्यक्ष मधु सिंह विधानसभा प्रभारी अनिल अरोड़ा अजीत चौधरी पूर्व महापौर मनोज गर्ग अमन त्यागी शोभाराम प्रजापति संदीप गोयल आशु चौधरी अनामिका शर्मा योगेश चौधरी रीता चमोली लव शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

May be an image of 10 people, people sitting, people standing and text that says 'भारतीय जनता पार्टी जनपद हरिद्दार आपका हार्दिक स्वागत करती है|'

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments