हरिद्वार ✍🏻(कुलभूषण)✍🏻, शुक्रवार को घोषित कक्षा बारह के परिणामों दिल्ली पब्लिक स्कू रानीपुर का परिणाम शानदार रहा विद्यालय का रिजल्ट शत्प्रतिशत रहा। कार्मस वर्ग की निहारिका ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है ताषी बंसल एवं आयुश गैरोला ने हयूमेनिटिज में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा अनिष्का कौशिक ने साईस वर्ग में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय में विभिन्न विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए अकाउटेसी में निहारिका तलूजा एवं मान्या गर्ग ने मैथ्स में मान्या गर्ग ने, बिजनेस स्टडिज में निहारिका तलूजा, प्रीत सिरहा, अदम्य कुलश्रेष्ठा, ऋषिका राजवंसी, आर्यमान आरोडा, कैमेस्ट्री में अनिष्का कौशिक, अर्थशास्त्र में माही अग्रवाल, भूगोल में भाविता वशिष्ठ एवं ताषी बंसल हिन्दुस्तानी म्यूजिक में ताषी बंसल, श्रेया सिंह, भारगवी, इतिहास मे ंभाविता वशिष्ठ ताषी बंसल, अमुल्य सक्सेना भूमिका चौहान, इंफोरमेटिक्स प्रेक्टिस में निहारिका तलूजा, पेंटिग में भाविता वशिष्ठ एवं मनोविज्ञान में वृंदा बहल, उपांसु गोयल, भविता वाशिष्ठ, ताषी बंसल, नम्यता, कानि मेहता ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया ळें
प्रधानाचार्य डा0 अनुपम जग्गा ने रिजल्ट पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए बताया कि डीपीएस रानीपुर के तीन विद्यार्थियों निहारिका तलूजा, ताषी बंसल एवं आयुश गैरोला ने जिले में स्थान बना विद्यालय का नाम रौशन किया है। सीबीएसीई की बारहवी ंकी परीक्षा में डीपीएस रानीपुर के बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा है तथा 27 बच्चों ने सभी विषयों में ए1 ग्रेड प्राप्त किया है। उन्होने सभी बच्चो एवं उनके अभिभावकों को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की ।
Recent Comments