देहरादून, राज्य में कोविड़ वैक्सीनेषन की रफ्तार जारी है। कोरोन को जड़ से खत्म करने के लिये राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सूबे में अब तक 1.84 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई है। प्रदेष में शत-प्रतिषत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है जबकि दूसरी डोज 94.7 फीसदी लोगों को लग चुकी है। जो कि राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं अधिक है। भारत सरकार के कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को निःषुल्क प्रिकॉषन डोज दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने देषभर में संचालित कोविड वैक्सीनेषन के दुनिया के सबसे बड़े और सफल अभियान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार जताया।
सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा षिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया राज्य में कोविड़ महामारी को जड़ से खत्म करने लिये सरकार द्वारा सफल प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2022 तक सूबे में 1.84 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई है। डॉ0 रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित वैक्सीन अभियान के तहत राज्य में शत-प्रतिषत लोगों को पहली डोज़ लगाई गई है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 95.7 प्रतिषत है। उन्होंने बताया कि बागेष्वर में 108.26, चमोली में 105.31, देहरादून में 110.07, नैनीताल में 101.17, पौड़ी गढ़वाल में 105.58, पिथौरागढ़ में 102.31, रूद्रप्रयाग में 105.83, टिहरी गढ़वाल में 100.26, उत्तरकाषी में 102, अल्मोड़ा में 99.26, चम्पावत में 99.18, ऊधम सिंह नगर में 96.60 एवं हरिद्वार जनपद में 96 फीसदी पात्र लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। डॉ0 रावत ने बताया कि वैक्सीन की पहली डोज लगाने वाले लोगों में से 94.7 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 86.9 फीसदी लोगों को दूसरी डोज दी गई है। जो कि राष्ट्रीय स्तर से कहीं ज्यादा अधिक है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में 15 से 17 आयु वर्ग के 84.1 फीसदी लोगों को पहली डोज लगी जबकि 83.6 फीसदी लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। राष्ट्रीय स्तर पर 15 से 17 आयु वर्ग के 82.2 फीसदी लोगों को पहली एवं दूसरी डोज लगाई गई है। डॉ0 रावत ने बताया कि इसी प्रकार राज्य में 12 से 14 आयु वर्ग के 97.4 फीसदी युवाओं को कोविड की पहली खुराक मिल चुकी है जबकि 68.1 फीसदी युवाओं ने दूसरा टीका भी लगा दिया है। राष्ट्रीय स्तर पर इस आयु वर्ग में क्रमषः 80.5 फीसदी एवं 68.6 फीसदी युवाओं का वैक्सीनेषन किया जा चुका है। डॉ0 रावत ने बताया कि इसके अलावा हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 94.2 फीसदी लोगों को प्रिकॉषन डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग के लाभार्थियों को निःषुल्क प्रिकॉषन डोज लगने शुरू हो गये हैं। डॉ0 रावत ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इस महामारी को खत्म करने के लिये सभी लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि महामारी को को खत्म करने के लिये सभी का वैक्सीनेषन होना आवष्यक है।
मुख्यमंत्री धामी की टीम लेने लगी आकार, राजेश सेठी पीआरओ बनाये गए
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की टीम धीरे धीरे आकार लेने लगी है । कुछ दिन पहले सलाहकार एवं ओएसडी की नियुक्ति के बाद आज सीएम ने राजेश सेट्ठी को अपना पीआरओ नियुक्त किया है । गौरतलब है कि राजेश सेट्ठी संघ पृष्ठभूमि से आते हैं और संघ परिवार की राज्य में हमेशा से ही पहली पसंद रहे हैं । इससे पूर्व सेठी निशंक सरकार, खंडूरी सरकार, पुष्कर सरकार एवं तीरथ सरकार में ओएसडी व पीआरओ रह चुके हैं । इसके अतिरिक्त वह केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी व महेन्द्र पांडेय के साथ बतौर पीआरओ सेवाएं दे चुके है । राजनीतिक, सांगठनिक व प्रशासनिक सेवाओं में कार्य करने का लम्बा अनुभव देखते हुए राजेश सेट्ठी सीएम धामी की पसंद बने हैं ।
घनसाली में भी हर्षोल्लास से मना हरेला पर्व, छात्रों, अभिभावकों, व्यापार मंडल और अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने किया वृक्षारोपण
टिहरी, घनसाली क्षेत्र के तमाम स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राओं, अध्यापकों एवं स्थानीय लोगों ने हरेला पर्व पर वृक्षारोपण किया। घनसाली सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज घनसाली के छात्र छात्राओं, व्यापार मंडल, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की शिक्षिकाओं के द्वारा उपजिलाधिकारी घनसाली के. एन.गोस्वामी की उपस्थिति में घनसाली एवं,फलेंडा गाँव में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया।
इसके साथ, इंटर कालेज घुत्तू, कुमसिला भिलंग्, बालिका इंटर कालेज बहेड़ा, इंटर कालेज घुमेटीधार, केमरा केमर, चमियाला, बिनकखाल, कोट बिशन बूढ़ाकेदार, नौल बासर , सरस्वतीसैन, चंद्रेश्वर् सैन, कोन्ति किरेथ नागेश्वर सैन, सहित क्षेत्र के सभी छोटे बड़े कस्बों और आस पास के सभी शिक्षण संस्थानों और बन कर्मियों के साथ स्थानीय नागरिकों, समाज सेवियों ने विभिन्न टोलियों के साथ,राजस्व तथा, बन क्षेत्रों में भी बृक्षारोपण किया गया।
पर्यावरण प्रेमी बिलेश्वर झल्डियाल ने अपने चेतावनी भरे संदेश में आगाह करते हुए कुछ इस तरह से कहा कि — जिन पौधों को रोपा जा रहा है, उनको पानी देकर संरक्षण की जिमेदारी भी होनी चाहिए नहीं तो उन्हें नर्सरी से उखाड़ा जाना गलत है। इसलिए वृक्षारोपण के साथ रोपे गए वृक्षों की देखभाल फूलने फलने तक होनी जरूरी है।
राज्य सरकार को इस ओर बहुत गंभीरता से निर्णय लेने की आवश्यकता है कि हमारे द्वारा संरक्षित बन बन क्षेत्रों और हमारे वृक्ष हमारे लिए अभिशापित न हों। स्थानीय नागरिकों को उन पर पूर्ण अधिकार हो। पहाड़ के लोगों का वन और पर्यावरण से हमेशा अटूट रिश्ता रहा है। इसलिए बन कानूनों की आड़ पर, पहाड़ वासियों के विकास कार्यों में आड़े आ रहे बन कानूनों को समाप्त किए जाने आवश्यक हैं।
दूसरी ओर सुदूर मुंबई से कौथिग के मंच के संचालक/अध्यक्ष श्री केशर सिंह बिष्ट ने, उत्तराखंड राज्य- खास कर पर्वतीय क्षेत्रों की ओर अपना इसारा करते हुए, संदेश प्रेषित कर कहा कि, हमे अपने तीज़ और- त्योहारों को भी सरंक्षित रखने की आवश्यकता तो है ही,साथ ही हरा भरा उत्तराखंड की चिंता करने से अधिक आज, अपनो के हाथों से ही लूटते पिटते उत्तराखंड पर गौर करने की आवश्यकता है।
एम्स निदेशक डॉ. मीनू सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से की शिष्टाचार भेंट
ॠषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश की नवनियुक्त निदेशक प्रोफेसर डा. मीनू सिंह ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से देहरादून स्थित उनके शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स ऋषिकेश में निदेशक पद का पदभार ग्रहण करने पर डॉ मीनू सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने निदेशक से एम्स ऋषिकेश में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं संबंधित गतिविधियों पर बातचीत की। निदेशक ने एम्स ऋषिकेश में वर्तमान में विश्वस्तरीय सुविधाओं, हाईटेक मशीनों एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों के बारे में जानकारी दी|विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में पहाड़ से उपचार कराने के लिए पहुंचे मरीजों को त्वरित गति से चिकित्सीय लाभ दिया जाना आवश्यक है साथ ही आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो यह सुनिश्चित किया जाना भी जरूरी है| विधानसभा अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की निदेशक के पद पर रहकर डा. मीनू सिंह एम्स ऋषिकेश की स्वास्थ्य सेवाओं एवं व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगी।
क्षतिग्रस्त रोड़ की मरम्मत ना होने तक वैकल्पिक रूप में पुराने मार्ग को खोलने की माँग को लेकर कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने ज़िलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
ॠषिकेश, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने पार्षदगणों के साथ ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के समीप रोड में बड़े बड़े गड्डों में लोगों के चोटिल होने के कारण क्षतिग्रस्त रोड़ की मरम्मत ना होने तक बैकल्पिक रूप में पुराने मार्ग को खोलने की माँग को लेकर ज़िलाधिकारी देहरादून को मेल के माध्यम ज्ञापन भेजा गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि नटराज चौक से रेलवे स्टेशन जानी वाली सड़क पर जगह जगह गड्ढे होने पर स्थानिय निवासियों को बहुत असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है व चोटिल हो रहे हैं क्योंकि इस मार्ग पर बहुत अधिक ट्रेफ़िक भी है यहाँ से एंबुलेंस के माध्यम से मरीजों का भी आवागमन अधिक मात्रा में होता हैं इन गड्ढों से कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है इसलिये कांवड यात्रा को देखते हुऐ इस मार्ग की जब तक मरम्मत नहीं हो जाती तब तक वैकल्पिक मार्ग को खोला जाय ।
पार्षद एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि इस खस्ताहाल सड़क के कारण क्षेत्रीय लोग प्रगति विहार, इंदिरा नगर, आशुतोष नगर, समस्त शहरवासी आए दिन चोटिल हो रहे हैं लेकिन ना रेलवे विभाग टूटी सड़क संज्ञान ले रहा है नहीं पीडब्ल्यूडी इसे बना रहा है, अगर शीघ्र इस क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक नहीं किया गया तो समस्त क्षेत्रीय जनता आंदोलन करेगी, और जब तक पुरानी मार्ग की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक पुरानी रोड खोली जाए ।
ज्ञापन देने में पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद जगत सिंह नेगी के हस्ताक्षर हैं।
Recent Comments