(अतुल अग्रवाल )
हल्द्वानी, उत्तराखंड सरकार के द्वारा प्रदेश में पुलिस विभाग एवं अन्य सुरक्षा बलों में काफी लंबे अरसे से पुलिस के जवानों की कमी को देखते हुये राज्य सरकार के द्वारा पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किए हैं | जिसको लेकर लाखों युवाओ के द्वारा आवेदन किया गया है ,वही बात की जाए तो आवेदन कर्ता परीक्षा को क़्वालीफाइड करने के लिए निरंतर मिनी स्टेडियम में प्रतिदिन व्यायाम एवं अभ्यास करने मिनी स्टेडियम में हजारों युवा युवतियां जा रहे थे , एक युवा के द्वारा बताया गया कि मिनी स्टेडियम प्रबंधन के द्वारा प्रति प्रतिभागी से 300 रूपये वसूले जा रहे थे | वही 15 मई से मिनी स्टेडियम में प्रतिभागियों की पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा फिजिकल परीक्षा लेने के कारण हज़ारों प्रतिभागियों का मिनी स्टेडियम में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है, वही देखा जा रहा है कि हजारों अभ्यर्थी हल्द्वानी के अन्य स्थानों पर अभ्यास करते नजर आ रहे हैं
एमबीपीजी मैदान में पहुंच कर जब प्रतिभागियों से इस संबंध में वार्ता की गई प्रतिभागियों का कहना है कि जहां एक और लाखों शिक्षित युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं ,वही सरकार के द्वारा युवाओं के प्रशिक्षण के लिए कोई उपयुक्त स्थान मुहैया नहीं कराया गया है इस बात को लेकर भी युवाओं में खासा रोष व्याप्त है |
यदि बात की जाए तो वर्ष 2017 में हल्द्वानी को विश्व स्तर पटल पर एक कीर्तिमान पहचान दिलाने के लिए 230 करोड़ की लागत से गौलापार में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया गया था | जो कि वर्तमान में राजनीति के भेट चढ गया है , यदि बात की जाए तो निवर्तमान एवं वर्तमान सरकार की आपसी खींचतान के चलते आज गौलापार स्थित 230 करोड़ की लागत से बना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मात्र सफेद हाथी बन कर रह गया है |
वहीं युवाओं का कहना है कि जब अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का लाभ कुमाऊं के युवाओं को नहीं मिल सकता है तो आखिर जनता के पैसे की बर्बादी निवर्तमान एवं वर्तमान सरकार के द्वारा किस आधार पर की गई ,आज अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम दो राष्ट्रीय पार्टियों के वर्चस्व की लड़ाई में भेंट चढ गया है |
जिसका खामियाजा हल्द्वानी के हजारों युवाओं को भुगतना पड़ा है यह वही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम वर्ष 2017 में जनता के टैक्स के पैसो ₹230 करोड़ की लागत से बनाया गया एवं विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपाते नजर आए आज भी वर्तमान सरकार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को युवाओं की सुविधा के लिए खोलने में असमर्थ दिखाई दे रही है, सबसे बड़ा सवाल ही पैदा होता है राष्ट्रीय पार्टियों के वर्चस्व की लड़ाई का खामियाजा आज का युवा भुगत रहा है इसके बावजूद भी निवर्तमान एवं वर्तमान दोनों सरकारे आंखें बंद किए बैठी है ,
आज प्रदेश में युवा मुख्यमंत्री हैं हल्द्वानी शहर में युवा विधायक युवा मेयर इसके बावजूद हजारों युवा पत्थरों में अपना भविष्य तलाशते नजर आ रहे हैं आखिर…
पब्जी गेम : एक हसीना दो दीवाने आपस में भिड़े पुलिस दोनों लाई कोतवाली शांति भंग में चालान
हल्द्वानी, सोशल मीडिया पर शहर के रहने वाली एक युवती ऑनलाइन गेम पबजी खेलने की शौकीन है। करीब दो साल पहले ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उसकी दोस्ती राजस्थान निवासी युवक से हुई। वही एक माह पहले ऑनलाइन गेम के दौरान युवती की दोस्ती मुरादाबाद निवासी अन्य युवक से हो गई। यहां भी दोनों के बीच प्यार की बातें होने लगीं। युवती ने मुरादाबाद निवासी युवक को भी मिलने हल्द्वानी बुला लिया , पबजी गेम खेलने में दोनों युवक प्रोफेशनल लेवल के खिलाड़ी हैं। दोनों का गेम देख युवती उनकी ओर आकर्षित हुई। वह दोनों के साथ गेम खेलने के अलावा प्यार भरी बातें करने लगी। दोनों युवक उसे अपनी प्रेमिका समझ मिलने हल्द्वानी पहुंच गए। शुक्रवार को मुरादाबाद एवम राजस्थान से दोनों ही एक साथ युवती से मिलने हल्द्वानी पहुंच गए जहां युवती के घर के सामने ही गर्लफ्रेंड को लेकर दोनों आपस में भीड़ गये, जिसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस दोनों लड़कों को पकड़कर कोतवाली ले गई इस घटना की सुचना परिवार वालों को दी गई एवं शांति भंग में चालान किया है।
ग्रीन सिटी सर्राफा एसोसिएशन का विस्तारीकरण, नरेश रस्तोगी उपाध्यक्ष, चेतन वर्मा मंत्री पद पर मनोनीत
हल्द्वानी, ग्रीन सिटी सर्राफा एसोसिएशन हल्द्वानी का आज विस्तारीकरण करते हुए अध्यक्ष जसपाल सिंह के दिशा निर्देशानुसार देवाशीष ज्वेलर्स के नरेश रस्तोगी को उपाध्यक्ष एवं प्रिंस ज्वेलर्स के चेतन वर्मा को मंत्री पद पर मनोनीत करते हुए कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया |
एसोसिएशन के महामंत्री घनश्याम रस्तोगी का कहना है कि सरकार ज्वेलर्स को ऊपर टैक्स के ऊपर टैक्स लगाये पड़ी है पहले 2019 में एक परसेंट जीएसटी थी | लेकिन अभी 2022 में तीन परसेंट जीएसटी हमारे ऊपर लागू की गई है ,उसमें हमें सरकार को 3:00 पर परसेंट जीएसटी देनी पड़ रही है ,ग्रीन सिटी सर्राफा एसोसिएशन हल्द्वानी का एक डेलिकेट जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं को एक अपना ज्ञापन देगा, जिसमें हम अपनी सारी बात उसमें रखेंगे |
Recent Comments