Monday, November 25, 2024
HomeUncategorizedपुलिस और एसओजी के ज्वाइंट ऑपरेशन में वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की...

पुलिस और एसओजी के ज्वाइंट ऑपरेशन में वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की गयी आई 20 कार व मोटर साइकिल बरामद

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, पुलिस और एसओजी के ज्वाइंट ऑपरेशन में हल्द्वानी और बनभूलपुरा से चोरी आई20 कार व मोटरसाइकिल बरामद की गयी, जानकारी के मुताबिक दिनांक 24 फरवरी को वादिनी उपरोक्त के बृज विहार कालोनी स्थित किराये के मकान से अज्ञात चोरो द्वारा उसके वाहन यूके 04एजी-2722 आई -20 कार चोरी कर ली । इस सनसनी केस घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में पुलिस व एसओजी टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीमों द्वारा वाहन चोरी के खुलासे हेतु घटना स्थल के आस पास व शहर हल्द्वानी के क्षेत्रों में पतारसी सुरागरसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया व पुलिस को वाहन चोरी के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे । पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद मे रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में हरबन्स सिह एसपी (सीटी) हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा आज 2/3/22 को वाहन चोरी मे लिप्त दो लोगों के गिरफ्तार करने मे सफलाता प्राप्त हुई है, जिनके कब्जे से पुलिस द्वारा चोरी गयी आई-20 कार बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त शादाब अली मुरादाबाद का निवासी है एंव मुस्कान उर्फ जारा उसकी पत्नी है शादाब हल्द्वानी में चोरगलिया रोड के पास अपने पिता की दुध डेयरी में काम करता था, इस दौरान उसने इन्द्रानगर निवासी मुस्कान के साथ विवाह किया जिस कारण उसके परिजनों ने उसको परिवार से अलग कर दिया । आर्थिक तंगी के कारण दोनों अभियुक्तों ने चोरी की योजना बनायी व उसे अंजाम दिया ।

 

बरामद माल :-आई -20 कार संख्या – यूके 04एजी-2722
पुलिस टीम : हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, उनि. रविन्द्र सिह राणा, कानि. महोन जुकरिया, कानि.घनश्याम रौतेला, कानि0 वंशीधर जोशी

एसओजी टीम :उनि. नन्दन सिह रावत, एसओजी प्रभारी, कानि.त्रिलोक रौतेला, कानि. अशोक कुमार, कानि. कुन्दन कठायत आदि शामिल थे |

वहीं दूसरी वारदात में पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में अपराधों की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान अभि.गण क्रमशः मो. रफीक पुत्र मो. सईद उम्र 19 वर्ष निवासी ला.न. 17 लाल स्कूल के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल , सोनू वर्मा पुत्र महेश वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी तुलसीनगर टेढ़ी पुलिया पोलीशीट थाना काठगोदाम जिला नैनीताल को एक चोरी की मोटरसाइकिल HF Deluxe के साथ गिरफ्तार किया गया , जानकारी के मुताबिक एक मार्च को उनि विजय कुमार द्वारा मय हमराही कानि. 649 दिलशाद अहमद व कानि. 868 मुन्ना सिह पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान अभि. गण क्रमशः 1- मो. रफीक पुत्र मो. सईद उम्र 19 वर्ष, सोनू वर्मा पुत्र महेश वर्मा उम्र 25 वर्ष को गोलापुल वनभूलपुरा के पास से मोटर साइकिल संख्या UK18D 2276 HF Deluxe रोक कर चेक किया गया

तो उक्त वाहन में बैठे व्यक्तियों के द्वारा वाहन के जायज कागजात दिखाने में असमर्थ रहे। पूछताछ के दौरान व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि यह मोटर साईकिल चोरी की है। थाना पुलिस द्वारा जांच पडताल की गयी तो उक्त वाहन थाना बनभूलपुरा में चोरी के अभियोग में पूर्व मे पंजीकृत मु0अ0सं0-74/22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित पायी गयी।
पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल बरामद की गयी।अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा हैं।
पुलिस टीम : उनि.विजय कुमार ,का. नि. मुन्ना सिंह |

May be an image of 8 people, beard, people standing and outdoors

May be an image of 6 people, people standing, military uniform and outdoors

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments