नई दिल्ली. देश में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का विस्तार तेजी से हो रहा है. वहीं, कार्ड डिटेल्स की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) ने बुधवार को रुपे कार्ड (RuPay Cards) के लिए टोकनाइजेशन सिस्टम (Tokenisation System) शुरू करने की घोषणा की.
शॉपिंग के लिए अब कार्ड डिटेल्स देने की जरूरत नहीं
एनपीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एनपीसीआई टोकनाइजेशन सिस्टम (NTS) मर्चेंट के पास कार्ड का डिटेल्स स्टोर करने के विकल्प में रूप में होगी. इससे यूजर्स के कार्ड की सुरक्षा बढ़ेगी और उन्हें शॉपिंग का एक बेहतर एक्सपीरिएंस मिलेगा.
टोकन से होगा पेमेंट
बयान में कहा गया है कि ग्राहकों की संवेदनशील जानकारी को आरबीआई के गाइडलाइंस के अनुसार सुरक्षित ट्रांजैक्शन में मदद के लिए एन्क्रिप्टेड ‘टोकन’ के रूप में स्टोर किया जाएगा. ये टोकन ग्राहक की जानकारी का खुलासा किए बिना पेमेंट करने की अनुमति देंगे. बता दें कि आरबीआई के हालिया सीओएफ टोकनाइजेशन गाइडलाइंस में वास्तविक कार्ड डेटा को एन्क्रिप्टेड डिजिटल टोकन के साथ बदलना अनिवार्य है.
हाल ही में Visa ने लॉन्च किया था कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन
हाल ही में ग्लोबल पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी वीजा (VISA) ने भारत में कार्ड-ऑन-फाइल (Card-on-File) टोकनाइजेशन सर्विस को लॉन्च किया. इसे जसपे (Juspay) के साथ पार्टनरशिप में शुरू किया गया है. इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह संवेदनशील कार्ड डिटेल्स के जोखिम को कम करता है क्योंकि ट्रांजिट में केवल टोकन ही ‘इन-रेस्ट’ और ‘इन-यूज’ चरणों में मौजूद होते हैं.
National Payments Corporation of India (NPCI) launches NPCI Tokenization System (NTS) to support tokenization of cards as an alternate to storing card details with merchants.
To read more, click here: https://t.co/XIiwut0Uim pic.twitter.com/N2JCp5XrFr
— NPCI (@NPCI_NPCI) October 20, 2021
Recent Comments