नई दिल्ली. पेंशन हासिल करने के लिए अब आपको 60 साल तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हाल ही में एक जबरदस्त प्लान सरल पेंशन योजना (Saral Pension Yojana) लॉन्च किया है. यह एक एक सिंगल प्रीमियम योजना है. इस पॉलिसी को लेते समय आपको सिर्फ एक बार इसका प्रीमियम चुकाना होगा और इसके बाद आपको जिंदगी भर पेंशन मिलती रहेगी. इस योजना की शुरुआत 1 जुलाई से हुई है.
सरल पेंशन योजना को लेने के 2 तरीके
- सिंगल लाइफ- इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी, यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी. पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी.उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा.
- ज्वाइंट लाइफ- इस योजना में पति-पत्नी दोनों की कवरेज होती है. इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है. जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा.
सरल पेंशन योजना की खासियतें
>> बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगा. >> अब ये आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना. ये विकल्प आपको स्वयं चुनना होगा.
>> ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं.
>> इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा. इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है.
>> ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए है.
>> इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा.
Recent Comments